रविचंद्रन अश्विन की तारीफ में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बांधें तारीफों के पुल - क्रिकट्रैकर हिंदी

रविचंद्रन अश्विन की तारीफ में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बांधें तारीफों के पुल

रवि अश्विन के साथ काम करके एक अलग खुशी मिलती है: राहुल द्रविड़

Ravichandran Ashwin and KS Bharat. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Ravichandran Ashwin and KS Bharat. (Photo Source: Twitter/BCCI)

रविचंद्रन अश्विन भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब रहे। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने विकेट लेने के मामले में महान गेंदबाज हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में 419 विकेट के साथ अश्विन तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जमकर की आर अश्विन की तारीफ

वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन की तारीफ की है। द्रविड़ ने हरभजन को ‘अच्छा गेंदबाज’ करार दिया, लेकिन कहा कि अश्विन की उपलब्धि शानदार है। मैच के बाद द्रविड़ ने कहा कि, “हरभजन वास्तव में एक अच्छा गेंदबाज था, जिसके साथ मैंने बहुत क्रिकेट खेली है। वह भारत के लिए एक शानदार गेंदबाज थे और अश्विन ने सिर्फ 80 टेस्ट मैचों में जो उपलब्धि हासिल किया वह एक अभूतपूर्व है।”

राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि अश्विन भारतीय टीम के लिए एक मैच विजेता रहे हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने अजिंक्य रहाणे के टीम को इस मैच में वापसी करवाई। उन्होंने यह भी कहा कि अश्विन एक गेंदबाज के रूप में विकसित होता रहे हैं और जब तक वह सफलता प्राप्त नहीं कर लेते हैं वह लगातार मेहनत करते रहते हैं।

भारतीय हेड कोच ने कहा, “अश्विन उन खिलाड़ियों में से हैं, जो भारत के लिए मैच विनर हैं। आपने इस मुश्किल विकेट पर इस बात को महसूस किया होगा। मैच के तीसरे दिन 11 ओवर के स्पैल में उन्होंने जिस तरह से हमारी वापसी करवाई वह बिल्कुल अभूतपूर्व था। जिस तरह से उन्होंने हमें मैच में बनाए रखा वह उनकी स्किल्स और क्षमता को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “उसकी गेंदबाजी और बेहतर होती जा रही है। वह उन लोगों में से एक है जो खेल के बारे में सोचता रहता है, बदलाव करता रहता है, सुधार करता रहता है। यही कारण है कि उसे वह मिला है जहां वह आज है।”

close whatsapp