भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट, वनडे और टी-20 की नई जर्सी हुई रिवील, देखें वीडियो

WTC फाइनल के लिए इस वक्त यूके में है टीम इंडिया

Advertisement

Indian Team Jersey (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम की तीनों फाॅर्मेट की जर्सी को रिवील कर दिया गया है। बता दें कि टीम इंडिया की टेस्ट, वनडे और टी-20 प्रारूप के लिए नई जर्सी से पर्दा उठ चुका है। तो वहीं टीम इंडिया की नई जर्सी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Advertisement
Advertisement

एडिडास है भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पाॅन्सर

बता दें कि टीम इंडिया का इस वक्त किट स्पाॅन्सर दुनिया का जाना माना स्पोर्ट्स वियर ब्रांड एडिडास है। तो वहीं टीम इंडिया के तीनों फाॅर्मेट की जर्सी को एडिडास इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आज 1 जून, गुरूवार को वीडियो के माध्यम से शेयर किया है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वनडे और टी-20 फाॅर्मेट की जर्सी में हमेशा की तरह नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसका इस्तेमाल हल्के रूप में वनडे जर्सी तो गहरे रंग का इस्तेमाल टी-20 फाॅर्मेट की जर्सी के लिए किया गया है। जबकि टेस्ट की जर्सी परंपरागत सफेद रंग में नजर आ रही है। इसके अलावा इसमें एक परिवर्तन और है। नई जर्सी में खिलाड़ियों के कंधे पर एडिडास की तीन धारियां नजर आने वाली है।

देखें टीम इंडिया की नई जर्सी की वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें WTC फाइनल पर

गौरतलब है कि इस समय टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में यूके पहुंची हुई है, जहां पर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा। यह टीम इंडिया का लगातार दूसरी बार WTC फाइनल है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

WTC Final के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

Advertisement