टीम इंडिया का जुलाई 2022 तक का शेड्यूल पढ़िए

देश और विदेश में टीम इंडिया खेलेगी जुलाई 2022 तक 8 टेस्ट मैच।

Advertisement

Indian cricket team. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

टीम इंडिया पिछले 6 महीने से लगातार बिना किसी ब्रेक के क्रिकेट खेल रही है, जिसका असर टी-20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला और टीम अपने पूरे जोश के साथ मैदान पर नहीं उतर पाई। वहीं वर्ल्ड कप के बाद का भी शेड्यूल सामने आ गया है, जहां एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी सूरत में ब्रेक मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

Advertisement
Advertisement

इंडिया टीम के खिलाड़ी अब खेलेंगे लगातार क्रिकेट सीरीज

कोरोना के बाद से बायो बबल में रहकर क्रिकेट खेलना दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो गया, जिसका असर प्रदर्शन पर भी दिखने लगा है। लेकिन दूसरी ओर BCCI की तरफ से भी इंडिया टीम  के खिलाड़ियों को फिलहाल किसी भी तरह का आराम नहीं मिल रहा है और 17 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होनी है। इस सीरीज के बाद इंडिया टीम ने लगातार जुलाई 2022 तक क्रिकेट खेलेगी।

*देश और विदेश में टीम इंडिया खेलेगी जुलाई 2022 तक 8 टेस्ट मैच।
*इस दौरान भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के साथ खेलेंगे 21 टी-20 मैच।
*इस कड़ी में होंगे कुल 9 इंटरनेशनल वनडे मैच भी।
*अप्रैल-मई में टीम इंडिया के खिलाड़ी खेलेंगे 74 IPL के मैच।

इंडिया टीम के शेड्यूल पर एक नजर

टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड- 2021

पहला टी20 मैच – 17 नवंबर, जयपुर

दूसरा टी20 मैच – 19 नवंबर, रांची

तीसरा टी20 मैच – 21 नवंबर, कोलकाता

पहला टेस्ट – 25-29 नवंबर, कानपुर

दूसरा टेस्ट – 3-7 दिसंबर, मुंबई

दक्षिण अफ्रीका बनाम टीम इंडिया – 2021-22

पहला टेस्ट – दिसंबर 17-21, जोहान्सबर्ग

दूसरा टेस्ट – दिसंबर 26-30, सेंचुरियन

तीसरा टेस्ट – 3-7 जनवरी, केप टाउन

पहला वनडे – 11 जनवरी, पारली

दूसरा वनडे – 14 जनवरी, केप टाउन

तीसरा वनडे – 16 जनवरी, केप टाउन

पहला टी20 मैच – 19 जनवरी, केप टाउन

दूसरा टी20 मैच – 21 जनवरी, केप टाउन

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय – 23 जनवरी, केप टाउन

चौथा टी20 मैच- 26 जनवरी, पार्ली

भारत बनाम वेस्टइंडीज- 2022

पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद

दूसरा वनडे – 9 फरवरी, जयपुर

तीसरा वनडे – 12 फरवरी, कोलकाता

पहला टी20 मैच – 15 फरवरी, कटक

दूसरा टी20 मैच – 18 फरवरी, विशाखापत्तनम

तीसरा टी20 मैच – 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम

भारत बनाम श्रीलंका- 2022

पहला टेस्ट – 25 फरवरी से 1 मार्च, बेंगलुरु

दूसरा टेस्ट – मार्च 5-9, मोहाली

पहला टी20 मैच- 13 मार्च, मोहाली

दूसरा टी20 मैच – 15 मार्च, धर्मशाला

तीसरा टी20 मैच – 18 मार्च, लखनऊ

आईपीएल 2022

अप्रैल-मई में (बदलाव हो सकता है)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 2022

पहला टी20 मैच- 9 जून, चेन्नई

दूसरा टी20 मैच – 12 जून, बेंगलुरु

तीसरा टी20 मैच- 14 जून, नागपुर

चौथा टी20 मैच – 17 जून, राजकोट

5वां टी20 मैच – 19 जून, दिल्ली

इंग्लैंड बनाम भारत-2022

पुनर्निर्धारित टेस्ट – जुलाई 1-5, बर्मिंघम

पहला टी20 मैच – 7 जुलाई, साउथेम्प्टन

दूसरा टी20 मैच – 9 जुलाई, बर्मिंघम

तीसरा टी20 मैच – 10 जुलाई, नॉटिंघम

पहला वनडे – 12 जुलाई, लंदन

दूसरा वनडे – 14 जुलाई, लंदन

तीसरा वनडे – 17 जुलाई, मैनचेस्टर

Advertisement