सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा का फर्जी अकाउंट बनाने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

Advertisement

Sachin Tendulkar & Sara Tendulkar. (Photo Source: Twitter)

 

Advertisement
Advertisement

हाल रही में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को फोन करके परेशान करने के मामले में कोलकाता से एक आदमी को गिरफ्तार किया गया था और अब उनके नाम से फर्जी अकाउंट खोलने वाले को गिरफ्तार किया गया है। नितिन शिशोदे ने नाम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सारा तेंदुलकर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने और इसका गलत इस्तेमाल करने के आरोप में मुंबई के अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि सचिन की बेटी के अकाउंट से महाराष्ट्र दिग्गज नेता शरद पवार के लेकर आपत्तिजनक ट्वीट्स किए जा रहे हैं। इसके बाद सचिन ने सफाई दी थी कि उनकी बेटी और बेटे के ट्विटर अकाउंट ही नहीं है।

पुलिस के मुताबिक, 39 साल के शिशोदे पर आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके 9 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा। शिशोदे को मिलिट्री रोड स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। नितिन पेशे से इंजीनियर है और पुराने लैपटॉप की खरीद-फरोख्त का काम करता है।

साइबर पुलिस का कहना है कि यह केस 9 अक्टूबर 2017 का है। नितिन ने ट्विटर पर सारा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था। गूगल से सारा का फोटो डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल भी किया था। इसी फर्जी अकाउंट से बाद में नितिन ने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट भी किए थे। नितिन को बुधवार को आरोपी को किला कोर्ट में पेश किया गया।

Advertisement