टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट मैच में नहीं लेंगे हिस्सा

बावुमा और रबाडा 14 दिसंबर से डरबन में डॉल्फिन्स के खिलाफ लायंस के लिए खेलने वाले थे।

Advertisement

South Africa’s Temba Bavuma .(Photo by OLI SCARFF/AFP/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा और स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भारत के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में नहीं खेल पाएंगे। बता दें, इन दोनों ही खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

बावुमा और रबाडा 14 दिसंबर से डरबन में डॉल्फिन्स के खिलाफ लायंस के लिए खेलने वाले थे। हालांकि, लायंस ने हाल ही में इस बात की घोषणा कर दी है कि यह दोनों ही खिलाड़ी इस मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक लायंस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘टेम्बा बावुमा का कुछ पर्सनल काम है और रबाडा पूरी तरह से फिट नहीं है’। यही नहीं लायंस के मुख्य कोच रसाल डोमिनगो भी इस बात से काफी निराश है किं यह दोनों खिलाड़ी अनुपलब्ध है।

26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। दक्षिण अफ्रीका के तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि कगिसो रबाडा सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाए। अगर तेज गेंदबाज पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो दक्षिण अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लग सकता है।

इस समय इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहला टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया जबकि दूसरे को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया। अब तीसरा और आखिरी टेस्ट इन दोनों टीमों के बीच आज यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा।

इस टी-20 सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद दो मैच की टेस्ट सीरीज। अब देखना यह है कि भारतीय टीम इस दौरे के बचे हुए मैच में कैसा प्रदर्शन करती है?

Advertisement