World Cup 2023: नीदरलैंड्स से हारने के बाद सदमें में हैं तेम्बा बावुमा, बताया कहां हुई टीम से गलती

वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Temba Bavuma (Photo Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया। साउथ अफ्रीका की टीम अभी तक काफी जबरदस्त खेलते हुए हुआ रही थी लेकिन नीदरलैंड्स ने उनको हराकर सबको चौंका दिया। इस हार के बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम के बयान तेम्बा बावुमा ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था और श्रीलंका को मात दी थी। वहीं, अफ्रीका ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हराकर वर्ल्ड कप जीतने के लिए खुद को सबसे बड़े दावेदार के रूप में पेश किया। लेकिन तीसरे मैच में नीदरलैंड से हारने के बाद जाहिर तौर पर अफ्रीकी प्लेयर्स का कॉन्फिडेंस नीचे गए होगा।

नीदरलैंड्स से हारने के बाद काफी निराश दिखे तेम्बा बावुमा ने दिया बड़ा बयान

मैच खत्म होने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “112 रनों पर उनके 6 विकेट चटकाने के बाद, हमें उन्हें 200 से पार नहीं जाने देना चाहिए था। हमने कैच छोड़े और वहां चूक गए, लेकिन फिर भी हमें भरोसा था कि हम लक्ष्य का पीछा कर लेंगे, लेकिन वे हमारी बल्लेबाजी में कुछ कमियां निकालने में सफल रहे।”

बावुमा ने आगे कहा कि, “हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लिनिकल थे. इस मैच में हम अतिरिक्त (रनों) को नियंत्रित कर सकते थे। फील्डिंग अच्छी नहीं रही, जैसी हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। हमें खिलाड़ियों के साथ थोड़ी बातचीत करनी होगी. आपको भावनाओं को अपने अंदर आने देना होगा। इससे दुख होगा, हमारा अभियान ऐसी किसी भी कल्पना से खत्म नहीं होगा। इस मैच में उन्होंने वाकई में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने हमें हर समय दबाव में रखा। इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

वहीं अगर मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश की वजह से 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें: मिकी आर्थर के बयान पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर श्रीसंत ने दिया करारा जवाब

Advertisement