साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा, Temba Bavuma संभालेंगे कमान - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा, Temba Bavuma संभालेंगे कमान

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होने वाले पहले मैच से होगी। 

South Africa (Image Credit- Twitter X)
South Africa (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तो वहीं इस टीम में प्रोटीज क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि बांग्लादेश दौरे से कोहनी की चोट के चलते बाहर हुए Temba Bavuma की ना सिर्फ टीम में वापसी हुई है, बल्कि वह टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे।

बावुमा के अलावा करीब 11 महीने बाद टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन और जेराल्ड कोअत्जी की भी वापसी हुई है। साथ ही बता दें कि यह सीरीज साउथ अफ्रीका के अपने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के हिसाब से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।

अगर साउथ अफ्रीका इन दो मैचों सहित पाकिस्तान के खिलाफ आगामी दो घरेलू मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज जीत लेती है, तो वह अगले साल लाॅर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल में आसानी से जगह बना लेगी।

दूसरी ओर, टीम की घोषणा के वक्त हेड कोच Shukri Conrad ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के हवाले से कहा- हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सबसे मजबूत पक्ष चुना है कि हम प्रतिस्पर्धी बने रहें और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखें। ठीक होने के बाद, टेम्बा का फिर से टीम का नेतृत्व करना बहुत अच्छा है।

उनका नेतृत्व और स्किल टीम के लिए बहुमूल्य है। मैं बांग्लादेश सीरीज के दौरान आगे बढ़ने और टीम की इतनी सफलतापूर्वक कप्तानी करने के लिए एडेन मार्करम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, गेराल्ड कोएट्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन और काइल वेरिन।

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट 27 नवंबर-1 दिसंबर: किंग्समीडर, डरबन

दूसरा टेस्ट 5 दिसंबर-9 दिसंबर: सेंट जाॅर्ज पार्क, Gqeberha

close whatsapp