IPL 2022 मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने पर CSK की टीम से ट्वीट के जरिए कुछ इस तरह दी गई उन्हें विदाई

सुरेन रैना के नाम पर IPL में 5528 रन दर्ज हैं और उन्हें सभी मिस्टर IPL के नाम से पहचानते हैं।

Advertisement

MS Dhoni and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन में कुल 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। जिसमे से एक बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सुरेश रैना भी शामिल थे। रैना को मिस्टर आईपीएल के रूप में भी जाना जाता है। चेन्नई के फैंस के लिए ये अच्छी खबर नहीं होगी कि सुरेश रैना आईपीएल के इस सीजन में मैदान में नजर नहीं आएंगे। इस मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया है। 12 और 13 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन में रैना पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।

Advertisement
Advertisement

2008 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी को 2022 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला है। रैना के अभी तक के आईपीएल करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब वह अनसोल्ड रहे हैं। इस मेगा ऑक्शन में ‘मिस्टर आईपीएल’ 2 करोड़ रूपए के आधार मूल्य के साथ शामिल हुए। सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के बाद CSK की टीम ने सोशल मीडिया पर अपने चिन्ना थाला के लिए एक पोस्ट भी किया।

मिस्टर आईपीएल अभी तक चेन्नई के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ी साबित हुए हैं। रैना चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन इस बार के मेगा ऑक्शन में CSK ने भी इस अनुभवी खिलाड़ी के लिए बोली नहीं लगाई। पिछले सीजन में रैना चेन्नई के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 17.77 के औसत से केवल 160 रन बनाये।

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद ट्विटर पर जारी सन्देश

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मेगा ऑक्शन के बाद सुरेश रैना को लेकर भावुक ट्वीट करते हुए लिखा कि, चिन्ना थाला आपने हमें काफी अच्छी यादें दी जिसको लेकर आपका धन्यवाद।

सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए अभी तक कुल 205 मैच खेले हैं। जिसमे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 39 अर्धशतकीय पारियों के साथ कुल 5528 रन बनाये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन है। रनों के साथ ही उन्होंने आईपीएल के अभी तक के करियर में 25 विकेट भी हासिल किये हैं।

Advertisement