इस मुश्किल समय में भी हमारी मेजबानी करने के लिए के श्रीलंका आपका बहुत धन्यवाद - डेविड वार्नर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस मुश्किल समय में भी हमारी मेजबानी करने के लिए के श्रीलंका आपका बहुत धन्यवाद – डेविड वार्नर

बहुत जल्द अपने परिवार वालो के साथ यहां छुट्टी मनाने आऊंगा: डेविड वार्नर

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा चुके दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले के साथ ही यह दौरा पूरी तरह से संपन्न हुआ। बता दें, यह टेस्ट मुकाबला श्रीलंका ने अपने नाम कर टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी में अंत किया। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे में तीन टी-20, पांच वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेले गए थे। जहां एक तरफ टी-20 सीरीज को 2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर मेजबान ने जबरदस्त वापसी कर 3-2 से वनडे सीरीज अपने नाम की।

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता जबकि दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने एक पारी और 39 रनों से जीत दर्ज कर की। ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर डेविड वार्नर में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल में श्रीलंका के झंडे की तस्वीर साझा की और श्रीलंका को एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने मेजबान देश का धन्यवाद भी किया।

उन्होंने लिखा कि, ‘शुक्रिया श्रीलंका! आपने इन मुश्किल स्थिति में भी एक बहुत अच्छा दौरा संपन्न किया। मुझे और मेरी टीम को यहां आकर बहुत अच्छा लगा। आप सब ने हमको बहुत प्यार दिया। उम्मीद है जल्द ही हम लोग आपके घर में दुबारा मिलेंगे। हम लोग यह दौरा कभी नहीं भूल पाएंगे। मैं जल्द ही एक दिन अपने परिवार वालों के साथ यहां छुट्टी मनाने आऊंगा। एक बार फिर से आप सब का बहुत-बहुत शुक्रिया। ऐसे ही प्यार देते रहें।

बहुत जल्द अपने परिवार वालो के साथ यहां छुट्टी मनाने आऊंगा: डेविड वार्नर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

श्रीलंका में हालात काफी खराब

श्रीलंका इस समय काफी परेशानियों से जूझ रहा है। वो आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, लाखों लोगों को ना तो खाना मिल रहा है ना ही ईंधन और ना ही दवा। सभी श्रीलंकाई लोग इस समय काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में लोग अपने-अपने घरों से बाहर आकर सड़क पर उतर गए हैं।

सबकी यही दुआ है कि जल्द से जल्द उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो और फिर से पहले जैसा सब ठीक हो जाए। इस दौरे के बाद उम्मीद है श्रीलंका की आर्थिक स्थिति में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

close whatsapp