भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले अपने फैंस को क्यों याद कर रहे हैं तबरेज शम्सी?

तबरेज शम्सी ने भारत के खिलाफ अब तक पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4 विकेट लिए हैं।

Advertisement

Tabraiz Shamsi. (Photo by Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत से भिड़ने के लिए तैयार है। टीम इंडिया के खिलाफ आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका द्वारा घोषित 16-सदस्यीय टीम के सदस्य तबरेज शम्सी ने इस सीरीज को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है।

Advertisement
Advertisement

बाएं-हाथ के कलाई के स्पिनर ने पिछले कुछ वर्षो में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, और वर्तमान में वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। तबरेज शम्सी को इमरान ताहिर के संन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम में नियमित रूप से मौके मिले, और स्पिनर ने इन अवसरों का फायदा उठाते हुए टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है।

तबरेज शम्सी ने अपने समर्थकों को किया धन्यवाद

इस बीच, तबरेज शम्सी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का सहारा लेकर अपने करियर में अब तक मिले सभी अवसरों, दुआओं और आशीर्वाद के लिए अपना व्यक्त किया है। स्टार स्पिनर ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलने को लेकर भी अपना उत्साह जाहिर किया है। आपको बता दें, तबरेज शम्सी का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है, उन्होंने पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.88 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।

तबरेज शम्सी ने 3 जून को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा: “मैं, मुझे अब तक मिले सभी अवसरों और दुआओं के आभारी हूं…उम्मीद करता हूं मुझ पर ऐसी ही कृपा बनी रहे..भारत के खिलाफ रोमांचक सीरीज लोड हो रही है। #कृतज्ञआभारीधन्य #अतुल्यभारत।”

यहां देखिए तबरेज शम्सी की ट्विटर पोस्ट –

डालिए दक्षिण अफ्रीका के टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्क्वॉड पर एक नजर: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन।

ये रही भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Advertisement