चेतेश्वर पुजारा के काउंटी चैंपियनशिप 2022 में दोहरा शतक जड़ते ही फैंस के ट्विटर पर मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेतेश्वर पुजारा के काउंटी चैंपियनशिप 2022 में दोहरा शतक जड़ते ही फैंस के ट्विटर पर मनाया जश्न

चेतेश्वर पुजारा ने टॉम हैन्स के साथ 300 से भी अधिक रनों की साझेदारी की।

Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Twitter)
Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Twitter)

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को खराब फॉर्म के चलते भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए भी कोई फ्रेंचाइजी नहीं मिली, और फिर उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप 2022 में खेलने का फैसला किया। हालांकि, ये फैसला चेतेश्वर पुजारा के लिए सही साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में अपना पहला शतक जड़ दिया है, और अगर वह बल्ले के साथ अपना फॉर्म बनाए रखते है, तो एक बार फिर वह  टीम इंडिया में वापस जगह बना सकते है।

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू के एक मैच में ससेक्स के लिए खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ जोरदार शतक लगाया है। यह उनका दो साल से भी  अधिक समय में प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक है। इस काउंटी चैम्पियनशिप मैच की पहली पारी में 15 गेंदों पर 6 रन बनाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी की। ससेक्स के लिए अपना पहला शतक बनाने के बाद भारतीय बल्लेबाज  इसे दोहरे शतक में तब्दील करने में कामयाब रहे, और इस तरह वह अपना डेब्यू यादगार बना पाएं।

चेतेश्वर पुजारा का बल्ला काउंटी चैंपियनशिप में चमक पड़ा

चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के लिए नाबाद 201 रनों की पारी खेली, और साथ ही अपने कप्तान टॉम हैन्स, जिन्होंने 491 गेंदों में 243 रन बनाए, के साथ 351 रनों की साझेदारी भी की, जिसके बदौलत काउंटी टीम चार दिवसीय मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन 17 अप्रैल को 513/3 का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

डर्बीशायर ने शान मसूद के दोहरे शतक और वेन मैडसेन के शतक के बदौलत 133 ओवरों में 505/8 पर अपनी पहली पारी घोषित की  थी, जिसके बाद ससेक्स 56.3 ओवरों में केवल 174 रन बना पाई और फिर डर्बीशायर ने फॉलो-ऑन लागू किया। जिसके बाद ससेक्स ने जोरदार वापसी की और ये मैच ड्रा पर समापत हुआ।

आपको बता दें, चेतेश्वर पुजारा का काउंटी क्रिकेट में ये पहला दोहरा शतक है, और इसी के साथ भारतीय बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 17000 रन भी पूरे कर लिए है, जिसके बाद फैंस ने अनुभवी क्रिकेटर की ट्विटर पर जमकर प्रशंसा की है।

यहां देखें फैंस ने ट्विटर पर चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन पर कैसे प्रतिक्रिया दी –

close whatsapp