वो तीन मौके जब बीच मैदान में ही फूट पड़ा था राहुल द्रविड़ का गुस्सा - 3 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो तीन मौके जब बीच मैदान में ही फूट पड़ा था राहुल द्रविड़ का गुस्सा

राहुल द्रविड़ आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

2) चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शोएब अख्तर से हुआ था झगड़ा

Rahul Dravid’s tussle with Shoaib Akhtar in CT 2004
Rahul Dravid Shoaib Akhtar (Photo by Laurence Griffiths/Getty Images)

राहुल द्रविड़ अपने 16 साल के लंबे क्रिकेट करियर में कभी अपना आप खोते हुए नजर नहीं आए, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अपना आप खो बैठे थे। दरअसल, राहुल द्रविड़ जब रन ले रहे थे, तो वह शोएब अख्तर से टकरा गए थे, टकराने के बाद अख्तर उन्हें कुछ बोलने लगे थे।

ऐसे में द्रविड़ ने अपना गुस्सा दिखाया और शोएब अख्तर से बहसबाजी की। इसके बाद अंपायर और बाकि खिलाड़ियों ने मामले को शांत कराया था। इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत से मिले 201 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 49.2 ओवर में हासिल कर लिया था।

उस मौके को लेकर द्रविड़ ने तो आज तक कुछ नहीं कहा लेकिन शोएब अख्तर काफी बार द्रविड़ को लेकर बयान देते हुए नजर आए। अख्तर ने कहा कि, “द्रविड़ को गेंदबाजी करना उन्हें सबसे मुश्किल लगता था, वह उनकी 160 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार वाली गेंदों को भी आसानी से डिफेन्स कर लेते थे।”

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp