हार्दिक पांड्या की तारीफ करते नहीं थक रहे रविचंद्रन अश्विन, कहा- उनका यह फैसला काफी सराहनीय - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या की तारीफ करते नहीं थक रहे रविचंद्रन अश्विन, कहा- उनका यह फैसला काफी सराहनीय

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, यह हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की ओर से आया एक बड़ा बयान था और इसके लिए उन्हें सलाम।

Ravichandran Ashwin and Hardik Pandya (photo source : twitter)
Ravichandran Ashwin and Hardik Pandya (photo source : twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अभी से ही तैयारी कर रहे हैं। इस बीच भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के एक फैसले ने सबको चौंका दिया है।

हार्दिक पांड्या का यह फैसला काफी सराहनीय है- रविचंद्रन अश्विन

दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल से हार्दिक पंड्या ने अपना नाम वापस ले लिया है। उनके इस फैसले को लेकर भारत के बेहतरीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने प्रतिक्रिया देते हुए उनकी जमकर सराहना की है। बता दें सात जून से लंदन के द ओवल में होने वाले फाइनल के लिए भारत के क्वालीफाई करने के बाद हार्दिक पंड्या का नाम तेजी से सामने आया।

लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और कहा था कि, मैं तब तक डब्ल्यूटीसी फाइनल या टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा, जब तक मुझे खुद नहीं लगेगा कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अब फिट हूं। इसलिए मेरा वहां आना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से अच्छा नहीं होगा।

वहीं हार्दिक पंड्या के इस फैसले की तारीफ करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, हम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच गए हैं, और कई लोगों को लगता है कि हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में वापस आना चाहिए। निश्चित रूप से, ये राय बहुत अच्छी थी क्योंकि हार्दिक ने इंग्लैंड में खेले गए मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन हार्दिक ने यह स्वीकार किया कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने के योग्य नहीं हैं और इसके लिए उन्होंने कोई बहाना नहीं बनाया, इसके लिए वह प्रशंसा के काबिल हैं।

दरअसल रविचंद्रन अश्विन ने अपने YouTube चैनल के जरिए कहा कि, हम आमतौर पर असफलता या सफलता से जुड़ जाते हैं। एक बार जब हम असफल हो जाते हैं, तो हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि असफलता का कारण वास्तव में हम ही हैं। हम अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन हार्दिक ने स्वीकार किया है कि वह इस समय टेस्ट क्रिकेट खेलने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इसके पात्र हैं उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए। यह उनके जैसे खिलाड़ी की ओर से आया एक बड़ा बयान था और इसके लिए हार्दिक पांड्या को सलाम।

close whatsapp