IPL 2024: ‘वह एक ऐसी टीम है जो आईपीएल जीत सकती है’ सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर AB de Villiers ने की बड़ी भविष्यवाणी

साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वाॅर्नर की कप्तानी में जीता था आईपीएल खिताब

Advertisement

Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2024 के शुरू होने में अब बहुत ही कम महीने बचे हैं। बता दें कि आगामी 17वें सीजन के लिए हाल में ही 19 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन दुबई में समाप्त हुआ, जिसमें सभी टीमों ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में खरीद कर शामिल किया।

तो वहीं इस नीलामी में एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने भी कुछ शानदार खिलाड़ियों को आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है। साथ ही फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को रिकाॅर्ड 20.5 करोड़ रुपए में खरीदा, तो वानिंदु हसरंगा और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया।

दूसरी ओर, फ्रेंचाइजी की आईपीएल 2024 नीलामी में खरीददारी पर बात करते हुए, साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। डिविलियर्स को लगता है कि वो एक ऐसी टीम है जो आईपीएल 2024 जीत सकती है।

AB de Villiers ने की बड़ी भविष्यवाणी

बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की खरीददारी को लेकर डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- आईपीएल की सबसे शानदार खरीददारी में से एक, वानिंदु हसरंगा को 1.5 करोड़ रुपए में, मेरा मतलब मुझ पर कोई एहसान कर दो। वह (वानिंदु हसरंगा) खिलाड़ी मैच जीतता है, वह हर जो दूसरा मैच खेलता है कुछ स्पेशल करता है। यह टीम मेरे पिछले सीजन में पसंदीदा टीमों में से एक थी।

डिविलियर्स ने आगे कहा- उन्होंने इस ऑक्शन में पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसंरगा और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों को ही खरीदा है। वह एक ऐसी टीम है जो आईपीएल खिताब जीत सकती है। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वह आईपीएल जीतेंगे, लेकिन आईपीएल 2024 में आपको सनराइजर्स हैदराबाद से सावधान रहना होगा।

ये भी पढ़ें- VIDEO: वनडे क्रिकेट में पहला शतक लगाने के बाद Sanju Samson ने दिखाए बाइसेप, देखें वायरल वीडियो

Advertisement