‘मैंने कभी अपने खिलाड़ियों के साथ…’, नस्लवाद के आरोपों पर माइकल वॉन का बड़ा बयान

साल 2020 में अजीम रफीक ने माइकल वॉन पर टीम में जातिवाद करने का आरोप लगाया था।

Advertisement

Michael Vaughan (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के खेल में कभी-कभी एक ही टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं और ये कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही एक पुराना विवाद इस वक्त चर्चा में है। दरअसल खिलाड़ी अजीम रफीक ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन पर नस्लवाद का आरोप लगाया था।

Advertisement
Advertisement

अजीम रफीक ने माइकल वॉन पर नस्लवादी भाषा इस्तेमाल कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिस पर माइकल वॉन ने सारे आरोपों को गलत बताते हुए बयान दिया है।

नस्लवाद के आरोपों पर माइकल वॉन ने रखी अपनी बात

इंग्लैंड के खिलाड़ी अजीम रफीक ने साल 2020 में टीम में जातिवाद के मामले को सामने रखा था। रफीक ने बताया था कि साल 2009 में जब वह और माइकल वॉन यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब में एक साथ खेला करते थे तो जातिवाद के नाम पर माइकल वॉन उन्हें प्रताड़ित करते थे। माइकल वॉन ने अजीम रफीक से जो कहा था उसका खुलासा करते हुए रफीक ने उस वक्त कहा था, ‘तुम्हारे जैसे यहां बहुत है, हमें इसका कुछ करना पड़ेगा।’

माइकल वॉन ने अजीम रफीक द्वारा लगाए गए उन आरोपों को बेबुनियाद बताया। हाल में Cricket Discipline Commission के सुनवाई के दौरान माइकल वॉन ने ECB वकील जेन की बात पर हामी भरते हुए अजीम रफीक द्वारा दिए गए बयान को अस्वीकार्य बताया। माइकल वॉन ने खुलासा किया कि अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने कभी भी जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया और किसी को इसे बढ़ावा देने भी नहीं दिया।

माइकल वॉन ने The Guardian पर बात करते हुए कहा,  ‘साल 2009 में जो कुछ भी हुआ था वह मुझे अच्छे से याद है। मुझे मालूम है मैंने उन शब्दों को नहीं कहा। अगर आप एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे इतिहास को देखें तो मैंने कभी भी अपने साथी खिलाड़ियों को एक मैच जीतने के लिए गलत स्टेट ऑफ माइंड में नहीं रखा है।’

बता दें कि यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के पूर्व पर्सनल डेवलेपमेंट मैनेजर मैथ्यू वुड ने इस पूरे मामले पर बड़ा खुलासा किया था। मैथ्यू वुड के मुताबिक साल 2018 में अजीम रफीक ने स्वीकार किया था उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के लिए रेस कॉर्ड को अपनाया।

Advertisement