ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की साझेदारी से खुश होकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर ने उनकी तारीफ में कही यह बात

मेजबान ने भारतीय टीम के शुरुआती 4 विकेट 72 रन पर झटके जिसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

Advertisement

Rishabh Pant and Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter/BCCI)

17 जुलाई को इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा चुके तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज अपने नाम की। इससे पहले इस दौरे में भारतीय टीम ने 2-1 से टी-20 सीरीज भी जीती थी।

Advertisement
Advertisement

तीसरे वनडे मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाकर सिमट गई। टीम की ओर से कप्तान जॉस बटलर ने 60 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम ने यह मुकाबला 43 ओवर के अंदर ही जीत लिया।

एक समय इंग्लैंड टीम ने भारतीय टीम के ऊपर पूरी तरह से दबदबा बना दिया था। मेजबान ने भारतीय टीम के शुरुआती 4 विकेट 72 रन पर झटके जिसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि ऋषभ पंत ने 125 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से भारतीय टीम यह मुकाबला अपने नाम कर पाई। इसी के साथ भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इन दोनों बल्लेबाजों की खूब तारीफ की है। जहीर खान ने क्रिकबज से कहा कि, ‘यह साझेदारी मैच जिताऊ साझेदारी थी। यह पूरा मुकाबला ही काफी शानदार रहा।

जिस तरीके से इंग्लैंड ने शुरुआत की थी उसे देखकर लग रहा था कि वो लोग यह मुकाबला आसानी से जीत जाएंगे, लेकिन इतने दबाव के बावजूद भी ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की और महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दबाव को कम करने के लिए एक बड़ी साझेदारी की जरूरत होती है और इन दोनों खिलाड़ियों ने वही किया।

ऋषभ पंत को इस पारी की बेहद जरूरत थी: जहीर खान

बता दें, वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत का यह पहला शतक है। हार्दिक पांड्या से ज्यादा जहीर खान को उनकी यह पारी काफी अच्छी लगी। भारत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला 100 रनों से हार गया था। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने काफी खराब बल्लेबाजी की थी लेकिन उन्होंने तीसरे वनडे मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और टीम को जीत दिलाई।

जहीर खान ने आगे कहा कि, ‘पंत बस अपने बारे में दूसरों को बता रहे हैं कि वह आखिर कौन हैं। चाहे कुछ हो जाए जब मैं एक बार बल्लेबाजी करने आ गया तो मुकाबला खत्म करके ही जाऊंगा। ऋषभ पंत ने पिछले कुछ टेस्ट मुकाबलों में ऐसा ही प्रदर्शन किया है और अब उन्होंने वनडे में भी ऐसी पारी खेली मुझे काफी अच्छा लग रहा है।

मुझे लगता है कि इस पारी की जरूरत ऋषभ पंत को बहुत थी और अब उनके अंदर आत्मविश्वास और बढ़ा होगा। आने वाले मुकाबलों में वो इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement