रॉबिन उथप्पा ने की सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ, कहा- उनमें अब पहले की तरह……
सूर्यकुमार यादव ने अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन अब उनका फॉर्म वापस आ चुका है।
अद्यतन - मई 4, 2023 1:32 अपराह्न

आईपीएल 2023 के 46 वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से मात दी। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। इस टीम की ओर से लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने बहुत अच्छी पारी खेली। साथ ही इस टीम के कप्तान शिखर धवन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। साथ ही टीम डेविड और तिलक वर्मा ने भी अच्छी पारी खेली और मुंबई 7 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।
उनका आत्मविश्वास वापस आ गया है- रॉबिन उथप्पा
बता दें इस सीजन में सूर्यकुमार यादव ने अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन अब उनका फॉर्म वापस आ चुका है। उनकी शानदार पारी की तारीफ रॉबिन उथप्पा ने की है। उनका कहना है कि SKY अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं और पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए।
दरअसल जिओसिनेमा पर बातचीत करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, आज आप देख सकते हैं कि उनका आत्मविश्वास वापस आ गया था। ऐसा नहीं है कि वह अपना तरीका ढूंढ रहे हैं। आप देख सकते थे कि वह शुरुआत से ही हावी थे और इसी के लिए हम सूर्यकुमार यादव को जानते हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वह SKY है, जिसे हम जानते और पहचानते हैं। हम चाहते हैं कि वह इसी तरह से खेले और मुझे लगता है उनके लिए भी खेलने का यही सबसे अच्छा तरीका है। वहां जाओ, मजे करो और बॉलिंग अटैक पर हावी हो जाओ। बता दें इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली।