‘टीम से बाहर होने के बाद महान खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं’ पुजारा के काउंटी में प्रदर्शन को लेकर मोहम्मद कैफ ने कुछ इस तरह की उनकी तारीफ

काउंटी चैंपियनशिप 2022 डिविजन 2 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा दूसरे नंबर पर हैं।

Advertisement

Cheteshwar Pujara. (Photo by Mike Hewitt/Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने काउंटी चैंपियनशिप 2022 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की तारीफ है। दरअसल पिछले काफी समय से पुजारा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म देखने को मिल रहा था, जिसके चलते उनके बल्ले से शतकीय पारी नहीं आ रही थी। इसी कारण उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं IPL 2022 के सीजन में भी पुजारा को किसी टीम ने नहीं चुना।

Advertisement
Advertisement

अपने फॉर्म को बेहतर करने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड जाकर काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया जो अब बिल्कुल सही साबित हो रहा है। पुजारा काउंटी के इस सीजन में डिविजन 2 में ससेक्स की तरफ से खेल रहे हैं और उनके बल्ले से लगातार शतकीय पारियां देखने को मिल रही हैं। हाल में ही मिडिलसेक्स के खिलाफ खत्म हुए मुकाबले में पुजारा ने 197 गेंदों में 170 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली।

हालांकि मिडिलसेक्स की टीम ने इस मुकाबले में मिले लक्ष्य को काफी बेहतर तरीके से हासिल किया, लेकिन पुजारा की पारी को लेकर सभी काफी प्रभावित भी हुए। 4 मुकाबलों में पुजारा के बल्ले से 1 दोहरे शतक के अलावा 3 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं, जिसमें वह सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने अब तक काउंटी चैंपियनशिप 2022 डिविजन 2 में 143.49 के औसत से कुल 717 रन बनाए हैं, जो फिर से उनकी भारतीय टीम में वापसी को लेकर एक मजबूत दावेदारी जरूर पेश कर रहा है। इंग्लैंड के आगामी दौरे पर भारतीय टीम को 1 टेस्ट मैच भी खेलना है और पुजारा के फॉर्म को देखते हुए वह टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

पुजारा ने सभी को अपने बल्ले से दिया शानदार संदेश

मोहम्मद कैफ ने पुजारा की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा कि टीम में फिर से वापसी करने का यह सबसे शानदार तरीका है जिसमें एक खिलाड़ी शतक और दोहरा शतक लगाता है और ऐसा ही कुछ पुजारा ने किया है। जिसमें कैफ के अनुसार पुजारा सभी को यह याद दिला रहें है कि वह भी मौजूद हैं भले ही वह IPL का इस बार हिस्सा नहीं हैं।

कैफ ने ट्वीट में लिखा कि, महान खिलाड़ी क्या करते हैं जब वह टीम से बाहर होते हैं? वह चयनकर्ताओं का दरवाजा अपने शतक और दोहरे शतक की मदद से खटखटाते हैं, जैसा पुजारा इस समय कर रहे हैं। IPL की चकाचौंध से दूर पुजारा ने सभी को संदेश दिया कि मुझे मत भूलना।

यहां पर देखिए उस ट्वीट को:

Advertisement