‘अगर वो चाहते तो वो दोहरा शतक भी लगा सकते थे’- विराट कोहली की शतकीय पारी को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली ने साढ़े तीन साल से शतक नहीं लगाया था और टेस्ट में बिना शतक के 41 पारियां खेल चुके हैं।

Advertisement

Virat Kohli and Aakash Chopra. (Photo Source: Getty Images and Instagram)

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के शतक का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से था, जो अब खत्म हो गया है। दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी से भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उनकी इस शतकीय पारी की चर्चा खूब हो रही है। भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली यह शतक बेहद जरुरी था- आकाश चोपड़ा 

दरअसल भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आखिरकार साढ़े तीन साल बाद टेस्ट में अपना शतक का सूखा खत्म दिया है, उनके चेहरे पर राहत साफ झलक रही थी। उनके लिए यह शतकीय पारी जरुरी थी।

उन्होंने आगे कहा कि, इस पूर्व भारतीय कप्तान की एक बड़ी खूबी रही है। कोहली अगर चाहते तो अपना 8वां दोहरा शतक भी लगा सकते थे, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनकी पारी से भारत को एक अच्छी बढ़त लेने में मदद मिले। यही बात महान बल्लेबाजों को अच्छे बल्लेबाजों से अलग करती है।

आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि विराट कोहली ने साढ़े तीन साल से शतक नहीं लगाया था और टेस्ट में बिना शतक के 41 पारियां खेल चुके थे। मुझे लगा था कि वह दोहरा शतक लगाएंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका।

बता दें विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी शतक लगाया था। वह पिछले कुछ सालों से टेस्ट में शतक बनाने से दूर रह जा रहे थे। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में उन्होंने शानदार 186 रनों की पारी खेली और अपने इस पारी के बदौलत उन्होंने टीम इंडिया को 91 रनों की बढ़त दिलाई। इसी पारी के कारण भारत इस मैच में मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रहा।

Advertisement