मुझे बार-बार ये एहसास दिलाया गया कि मैं अब कप्तान नहीं हूं- टीम मैनेजमेंट को लेकर विराट का हैरान करने वाला खुलासा

विराट कोहली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है।

Advertisement

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। वैसे तो उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीता, लेकिन उस दौरान टीम इंडिया ने विदेश में जाकर कुछ अहम टेस्ट मुकाबले जीते। गौरतलब है कि, 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन उन्होंने तब वनडे और टेस्ट की कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन बाद में उन्हें दोनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच विराट का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में विराट ने अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। RCB पॉडकास्ट के साथ इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौर को याद करते हुए कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।

कप्तान से प्लेयर बनने तक का ट्रांजिशन थोड़ा मुश्किल था- विराट कोहली

बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा कि ‘ये कहना झूठ होगा कि मुझे कप्तान से प्लेयर के ट्रांजिशन में मुश्किल नहीं हुई। क्योंकि एक समय आप ऐसी पोजिशन में रहते हैं जहां आपके ऊपर काफी जिम्मेदारी होती है। हर एक चीज के लिए आप जिम्मेदार होते हैं और फिर उसके बाद ऐसी पोजिशन में आ जाते हैं कि आपके ऊपर से वो जिम्मेदारी हट जाती है।

इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम तो लगता है और नॉर्मल होने में भी समय लगता है। कई बार मैच के दौरान आपको ये एहसास होता है कि अब मुझे सलाह नहीं देना चाहिए क्योंकि प्लानिंग पहले हो चुकी है और सबकुछ क्लियर है।’

कोहली ने आगे कहा कि, ‘जब इस तरह की चीजें होती हैं तब आप अपने आपसे कहते हैं कि कंट्रोल रखिए। मैं इसी चीज पर काबू पाने की कोशिश करता हूं क्योंकि आपने हमेशा इस तरह की दबाव वाली परिस्थितियों में फैसले लिए होते हैं और जब ऐसी परिस्थिति आती है तो फिर आप कुछ ना कुछ करना चाहते हैं और वो फैसला लेना चाहते हैं लेकिन बाद में जाकर आपको एहसास होता है।’

Advertisement