बेन स्टोक्स को अभ्यास के दौरान लगी चोट इंग्लैंड को एशेज 2021-22 के शुरू होने से पहले लग सकता है बड़ा झटका

अभ्यास के दौरान बेन स्टोक्स के हाथ में चोट लगी जिसके बाद डॉक्टर और फीजियो ने इसकी जांच की है।

Advertisement

Ben Stokes and Joe Root . (Photo Source: Getty Images)

एशेज 2021-22 के लिए जिस समय इंग्लैंड टीम का ऐलान किया गया था, तो उसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की वापसी को देखने के बाद सभी को काफी खुशी हुई थी। मानसिक स्वास्थ्य के चलते स्टोक्स ने भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक का ऐलान किया था। जिसके बाद वह टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से भी बाहर ही रहे, लेकिन एशेज के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से फिट करते हुए एकबार फिर से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो गए थे।

Advertisement
Advertisement

अब 28 नवंबर को एशेज टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास सत्र के दौरान बेन स्टोक्स के हाथ में चोट लगी जिसके बाद उनको डॉक्टर और फीजियो के पास जांच के लिए लेकर जाया गया। वहीं इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने बेन स्टोक्स की चोट को लेकर बाद में कहा कि वह पूरी तरह से सही हैं।

वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट भी बेन स्टोक्स की टीम में वापसी से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। जबकि जाइल्स के अनुसार स्टोक्स ने काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है, जिसके बाद हमें उन्हें बेहतर तरीके से तैयार करना होगा।

द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में एश्ले जाइल्स ने कहा कि, बेन काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पता है कि कप्तान जो रूट उनकी टीम में वापसी से काफी खुश दिख रहे हैं। लेकिन हमको स्टोक्स को लेकर सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि उन्होंने काफी समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है और इस कारण उनकी तैयारियों को बेहतर करने पर ध्यान देना होगा।

हमें बेन स्टोक्स का काफी बेहतर तरीके से ध्यान रखना होगा

एश्ले जाइल्स ने अपने इस कॉलम में आगे लिखा कि हमें बेन स्टोक्स के साथ काफी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने इस साल काफी कम क्रिकेट खेला है। जाइल्स के अनुसार स्टोक्स जब पूरी तरह से फिट हों उसी समय उन्हें मैच में खिलाने का फैसला करना चाहिए। इंग्लैंड की टीम को 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान में एशेज टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है।

Advertisement