आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी के गेंदबाजी अटैक को लेकर ये क्या कह रहे हैं संजय मांजरेकर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी के गेंदबाजी अटैक को लेकर ये क्या कह रहे हैं संजय मांजरेकर!

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजियों में से एक है।

RCB and Sanjay Manjrekar (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)
RCB and Sanjay Manjrekar (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाजी अटैक की जमकर तारीफ की, जिसमें मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, रीस टॉपले और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

संजय मांजरेकर ने कहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पास आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लाइनअप है। आपको बता दें, आगामी आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत के साथ होगा, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को बैंगलोर में खेलेगी।

आरसीबी की तेज गेंदबाजी में गहराई है: संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘आरसीबी की तेज गेंदबाजी में गहराई है। जोश हेजलवुड अगर फिट नहीं भी हैं, तो उनके पास रीस टॉपले हैं। स्पिन विभाग में उनके पास वानिन्दु हसरंगा हैं। उनके पास मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं। आरसीबी की गेंदबाजी बेहतरीन है और यहां तक कि ग्लेंन मैक्सवेल भी गेंदबाजी कर सकते हैं। मेरे अनुसार, इस आईपीएल में सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण आरसीबी का है, और वह उनका संयुक्त एक्स-फैक्टर है।’

आपको बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजियों में से एक है। उन्होंने तीन बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है। आरसीबी ने पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन वे एलिमिनेटर राउंड में संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स से हार गए। हालांकि, आगामी आईपीएल 2023 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

यहां देखिए आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी का स्क्वॉड –

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।

close whatsapp