शुभमन गिल को शायद बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली
आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।
अद्यतन - फरवरी 26, 2023 12:45 अपराह्न

आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है। इस बार IPL एवे और होम फॉर्मेट में खेला जाएगा, इसी वजह से फैंस बेसब्री इस लीग का इंतजार कर रहे हैं। लीग का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। लीग शुरू होने से पहले पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ खिलाड़ियों का नाम लेते हुए बड़े खुलासे किए हैं।
सबसे बेस्ट सूर्यकुमार यादव हैं- सौरव गांगुली
आईपीएल ने पिछले कुछ सालों में भारत को शानदार खिलाड़ी दिए हैं। लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला है। इस बीच सौरव गांगुली से हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के शो पर पूछा गया कि कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट में एक बड़ा नाम बनने वाले हैं। सौरव गांगुली ने पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, उमरान मलिक, और सूर्यकुमार यादव का नाम लिया।
सौरव गांगुली ने कहा, ‘सबसे बेस्ट तो सूर्यकुमार यादव हैं, हालांकि अब वह युवा नहीं है। युवा खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ टी-20 फॉर्मेट में सबसे शानदार हैं। मैं दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत को रखूंगा वह सिर्फ 23 साल का है लेकिन उसने काफी कुछ हासिल कर लिया है। मैं ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर नजर रखना चाहूंगा कि वह किस प्रकार आगे खेलता है। उमरान मलिक उनमें से हैं जो फिट रहने पर शायद अपनी गति के कारण मैच में दिलचस्पी बनाए रखेंगे।’
शुभमन गिल के बारे में गांगुली ने कही यह बात
पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह भी स्टार स्पोर्ट्स के इस शो का हिस्सा थे। हरभजन सिंह ने सौरव गांगुली से शुभमन गिल को लिस्ट में ना शामिल करने के बारे पूछा। शुभमन गिल इस वक्त शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस की नजर में भविष्य में शुभमन तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की काबिलियत रखते हैं।
सौरव गांगुली ने शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हां यह नाम मेरे दिमाग से निकल गया था। मुझे लगता है मेरी लिस्ट में पांचवा खिलाड़ी शुभमन गिल है। पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार लिस्ट में पहले हैं। फिर उसके बाद ऋतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक और शुभमन गिल हैं।’