‘ऋषभ पंत टीम में नहीं है इसलिए….’- टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Advertisement

Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर पलटवार करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पहली इनिंग में 109 और दूसरी इनिंग में 163 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ऋषभ पंत को याद करते हुए नजर आए थे।

Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत ने पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी को टीम इंडिया के हार का कारण बताते हुए नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया की हार पर इयान चैपल ने कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत का टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे ओपनर जीत की नींव नहीं रख सके। वहीं विराट कोहली वापस से सस्ते में पवेलियन लौटे। पहली इनिंग में फ्लॉप होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी इनिंग में 59 रनों की पारी खेली थी।

भारत की बिखरी बल्लेबाजी क्रम पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल के मुताबिक ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी भारत के ऐसे शर्मनाक प्रदर्शन का कारण है। चैपल ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘सबसे बड़ा अंतर भारतीय टीम में जो हमें दिख रहा है वह यह है कि ऋषभ पंत नहीं है। अब उन्होंने यह सोचना शुरू कर दिया है कि ऋषभ पंत भारतीय खेमे के लिए कितने ज्यादा महत्वपूर्ण है।’

अब तक खामोश रहा है केएस भरत का बल्ला

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने केएस भरत पर भरोसा दिखाया है। लेकिन केएस भरत अब तक कमाल दिखा पाने में असमर्थ रहे हैं। केएस भरत अब तक 5 इनिंग में 14.25 के औसत से 57 रन बना पाए हैं। आपको बता दें पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

ऋषभ ने 5 इनिंग में 274 रन अपने नाम किए थे। सर्जरी से गुजरने के बाद ऋषभ इस वक्त रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Advertisement