साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज गंवाने के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने व्यक्त की निराशा और दिया यह बयान

हम चाहते हैं कि लोग यह कहें कि ये टीम काफी बहादुर है और रिस्क लेकर मुकाबले खेलती है: जोस बटलर

Advertisement

Jos Buttler .(Photo Source: Twitter)

31 जुलाई को साउथैम्प्टन में खेले जा चुके तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 90 रनों से मात देकर तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। टीम की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने 50 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। उनके अलावा एडिन मार्करम ने 36 गेंदों में 51* रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

जवाब में इंग्लैंड टीम 16.4 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज़ शम्सी ने अपने 4 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। इस हार के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने एक बड़ा बयान दिया है।

जोस बटलर के मुताबिक उनकी टीम की बल्लेबाजी इस गर्मी में काफी खराब रही है जिसका असर उनके आत्मविश्वास पर भी पड़ा है।

हमारी टीम की बल्लेबाजी इस गर्मी में काफी खराब रही है: जोस बटलर

BT स्पोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड टीम के कप्तान ने कहा कि, ‘ मैं सच बोलूंगा। इस पूरी गर्मी में हमने काफी खराब प्रदर्शन किया है जिसका असर हमारे आत्मविश्वास पर भी पड़ा है। हम लोग विरोधी टीम के ऊपर दबाव डालने में नाकाम रहे है। हमें जल्द से जल्द एक नई शुरुआत करनी पड़ेगी। हम चाहते हैं कि लोग यह कहे कि ये टीम काफी बहादुर है और रिस्क लेकर मुकाबले खेलती है।

कुछ ऐसे भी मुकाबले हुए जिसमें हमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन अब हमें अपने खेल को बेहतर करना होगा और सभी तरह की कंडीशंस में खेलने के लिए तैयार होना होगा।

मैं उस तरीके से रन नहीं बना पाया जैसा मैंने सोचा था: जोस बटलर

जोस बटलर ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ‘सबसे पहले तो मैं अपने ही प्रदर्शन के बारे में कहना चाहूंगा। एक कप्तान के रूप में आपको टीम को लीड करना पड़ता है जिसके लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। मैं उस तरह से रन नहीं बना पा रहा हूं जिस तरीके से मैंने सोचा था।

मुझे लगता है ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचा था लेकिन वह नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन हम अभी भी सभी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही सब लोग अपने पुरानी लय में वापस आएंगे।

Advertisement