चिंता की कोई बात नहीं विराट कोहली बहुत जल्द करेंगे धमाकेदार वापसी: वसीम जाफर

वसीम जाफर ने विराट कोहली की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल में पोस्ट की और लिखा कि, 'यह सुबह होने से पहले का अंधेरा है, वो बहुत जल्द धामकेदार वापसी करेंगे।

Advertisement

Indian batter Virat Kohli. (Photo by LINDSEY PARNABY/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी खराब चल रहा है। वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। भारतीय टीम भी उनके ऊपर लगातार भरोसा दिखा रही है। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक साल 2019 में बनाया था।

Advertisement
Advertisement

बता दें, विराट कोहली इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है। उन्होंने इससे पहले इसी दौरे में आखिरी टेस्ट मुकाबला और दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की ओर खेला था। आखिरी टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 11 और 20 रन बनाए थे।

वहीं दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने क्रमश: 1 और 11 रन बनाए। विराट कोहली को इन दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके पहले टी-20 मुकाबले में आराम दिया था जबकि पहले वनडे मुकाबले में चोटिल होने की वजह से वो प्लेइंग XI में शामिल नहीं किए गए थे।

विराट कोहली को मिला वसीम जाफर का साथ

हालांकि अब भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने विराट कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने विराट कोहली की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल में पोस्ट की और लिखा कि, ‘यह सुबह होने से पहले का अंधेरा है, वो बहुत जल्द धामकेदार वापसी करेंगे।

एक समय था जब कोहली ICC पुरुष बल्लेबाज वनडे रैंकिंग और ICC पुरुष बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर थे लेकिन जैसे ही वो आउट ऑफ फॉर्म हुए इस रैंकिंग में भी गिरावट देखने को मिली। हालांकि अभी भी विराट कोहली ICC पुरुष वनडे रैंकिंग में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड दौरे की बात की जाए तो आखिरी टेस्ट मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने इंग्लैंड को 2-1 से मात दी। पहले वनडे मुकाबले में भी भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। सबकी उम्मीद यही रहेगी कि विराट कोहली इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करेंगे।

Advertisement