“मरे हुए की बद्दूआ लगेगी…” शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान की तुलना इस महान क्रिकेटर से की तो भड़के फैंस

शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को बताया टी20 क्रिकेट का बैडमैन तो फैंस ने कही ये बात।

Advertisement

Shaheen Afridi. (Photo by ASIF HASSAN / AFP) (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के लिए यह सीरीज तैयारियों के नजरिए से बेहद ही जरूरी है। इसी बीच सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने T20I क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान बाबर आजम के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले रिजवान पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Advertisement
Advertisement

मोहम्मद रिजवान के माइलस्टोन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिजवान की सराहना की और बल्लेबाज की तुलना महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन से की है।

शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को लेकर ट्वीट में लिखी ये बात 

शाहीन ने ट्विटर पर लिखा कि रिजवान टी20 क्रिकेट के ब्रैडमैन हैं और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि, 3000 T20I रनों की उपलब्धि तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों  की लिस्ट में रिजवान का स्ट्राइक-रेट सबसे कम है जो 127.42 का है। यह उनके हमवतन बाबर आजम से थोड़ा खराब है, जिनका स्ट्राइक रेट (129) इस लिस्ट में दूसरा सबसे खराब है।

शाहीन अफरीदी ने लिखा, “टी20 क्रिकेट के ब्रैडमैन और पाकिस्तान के सुपरमैन मोहम्मद रिजवान को 3,000 टी20 रन बनाने के लिए बधाई! आपके प्रभाव ने खेल को बदल दिया है और आलोचकों को चुप करा दिया है। आगे बढ़ते रहो, चैंपियन! आप कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं।”

सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका यह ट्वीट देखा और उन्हें इस ट्वीट के लिए नहीं बख्शा। उन्होंने इस बेतुके बयान के लिए शाहीन को ऐसा ट्रोल किया की शायद वह आगे जाकर कभी किसी पाकिस्तानी की डॉन ब्रैडमैन से तुलना नहीं करेंगे।

आइए देखें फैंस ने शाहीन को क्या कहा-

इस यूजर ने कहा- “अगर डॉन ब्रैडमैन को पता चला की उनकी तुलना रिजवान से हुई है तो वह मरे हुए आदमी को कितना दुख लगेगा”

इस यूजर ने लिखा कि- “अच्छा जोक है”

 

Advertisement