अगर मैनेजमेंट ने मुझे मौका दिया तो मैं फिर से अपनी टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई दूंगा: मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 122 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.82 के औसत और 135.7 के स्ट्राइक रेट से 3531 रन बनाए हैं।

Advertisement

Martin Guptill (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम के केंद्रीय अनुबंध से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि अगर टीम को उनकी जरूरत होती है तो वो जबरदस्त वापसी करने को देखेंगे।

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय अनुबंध वापस करने के बाद आगामी बिग बैश लीग (BBL) में मार्टिन गुप्टिल को मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने दल में शामिल किया। उनको लियाम लिविंगस्टोन की जगह टीम में शामिल किया गया है।

बता दें, इस बार हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मार्टिन गुप्टिल को न्यूजीलैंड दल में तो शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला, हालांकि अब देखना यह होगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम में शामिल करती है या नहीं। इस साल कुल 3 न्यूजीलैंड खिलाड़ियों ने केंद्रीय अनुबंध से अपना नाम वापस लिया। पहले थे ट्रेंट बोल्ट, दूसरे कॉलिन डी ग्रैंडहोम और तीसरे मार्टिन गुप्टिल।

जितना हो सकेगा उतना क्रिकेट खेलूंगा: मार्टिन गुप्टिल

ज़ीरो विकेट के मुताबिक मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि, ‘मेरा यही मानना है कि अब जितना भी समय मेरे पास रह गया है उसमें ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेल सकूं। मुझे पता है कि मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर अब ज्यादा नहीं बचा है और इसीलिए मैं दुनियाभर की तमाम फ्रेंचाइजी लीग्स में खेल रहा हूं। मुझे इस खेल में अभी भी काफी कुछ सीखना है।’

न्यूजीलैंड खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मुझे अपने देश के लिए खेलना काफी पसंद है और आज मैं जिस भी मुकाम पर हूं उन्हीं की वजह से हूं। भले ही मैंने केंद्रीय अनुबंध से अपना नाम वापस ले लिया हो लेकिन मैं अभी भी वापस न्यूजीलैंड के लिए खेलने के लिए बेचैन हूं।

अभी न्यूजीलैंड की ओर से मेरे लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं और इसी वजह से अगर मुझे मौका मिला तो मैं टीम के लिए फिर से रन बनाना चाहूंगा।’

बता दें, मार्टिन गुप्टिल ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 122 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.82 के औसत और 135.7 के स्ट्राइक रेट से 3531 रन बनाए हैं।

Advertisement