ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे से पहले कहीं मोहम्मद रिजवान की यह बयानबाजी उनकी टीम पर ना पड़ जाए भारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे से पहले कहीं मोहम्मद रिजवान की यह बयानबाजी उनकी टीम पर ना पड़ जाए भारी

पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया से मिली अब तक की सारी शिकस्तों का बदला लेने की कर रहा है तैयारी।

Mohammad Rizwan. (Photo Source: Getty Images)
Mohammad Rizwan. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च-अप्रैल 2022 में पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरे पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे, और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की सीरीज खेली जानी है।

यह पूरे पाकिस्तान के लिए बहुप्रतक्षित सीरीज है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 वर्षों के बाद पाक का दौरा पहली बार कर रही है। इससे पहले सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान के दौरों को रद्द कर दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इस घरेलू सीरीज के दौरान, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमी-फाइनल में मिली करारी शिकस्त का बदला लेने के लिए पूरी तैयार होगा। बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब तक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त नहीं दे पाई है। लेकिन वे इस घरेलू सीरीज में मेहमान टीम पर दबदबा बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के स्वागत के लिए पाकिस्तान हैं तैयार

चूंकि 24 सालों में ऑस्ट्रेलिया का यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा, पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए उत्साह व्यक्त किया है। रिजवान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, खासकर पैट कमिंस, के सकारात्मक बयानों को जानकर काफी खुश हैं, और कहा पूरा पाकिस्तान आगंतुकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार और उत्साहित है।

रिजवान ने PCB  डिजिटल से कहा, “मैं ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के लिए उत्साह की लहर महसूस कर सकता हूं। मैंने पाकिस्तान दौरे के बारे में ऑस्ट्रेलिया के अधिकारीयों और खिलाड़ियों से बहुत ही सकारात्मक टिप्पणियां पढ़ी हैं। पूरा पाकिस्तान इस ऐतिहासिक दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का स्वागत करने के लिए तैयार है।”

उन्होनें आगे कहा कि आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैसे कि उस्मान ख्वाजा पीएसएल (PSL) में भी हिस्सा लेते हैं, तो वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी (शादाब खान, फखर जमान, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन) ने हाल ही में केएफसी बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 में हिस्सा लिया था। इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होते हैं।

रिजवान ने आगे उल्लेख किया मैथ्यू हेडेन जो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार थे ने भी पाकिस्तान के लिए अपने विचार और प्यार को जाहिर किया था। वहीं आस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमी-फाइनल के दौरान पाकिस्तान की प्रसंशा की थी और अपना प्यार प्रकट किया था।

close whatsapp