अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने कहा हमारे खिलाड़ियों की आंखों और आवाज से डर का साफ तौर पर अंदाजा लग सकता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने कहा हमारे खिलाड़ियों की आंखों और आवाज से डर का साफ तौर पर अंदाजा लग सकता है

नवीन उल हक के अनुसार अफगानिस्तान में खेलों का भविष्य अब काफी संदेह के दायरे में पहुंच चुका है।

Naveen Ul Haq. (Photo Source: Twitter)
Naveen Ul Haq. (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान में लगातार जारी तनाव के बीच वहां की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए एक डर का माहौल पैदा कर दिया है। हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने यह सभी को आश्वासन दिया है कि देश में जारी राजनीतिक तनाव का असर क्रिकेट पर किसी तरह से नहीं पड़ेगा। इसके बावजूद क्रिकेट खिलाड़ियों को देश में जारी तनाव की स्थिति से काफी चीजें खराब होती दिख रही हैं। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के नागरिक लगातार देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज नवीन उल हक ने इस पूरे हालात पर बयान देते हुए कहा कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों के मन में डर को साफ तौर पर समझा जा सकता है। नवीन उक हक ने कहा कि अफगानिस्तान ऐसा देश है, जहां पर क्रिकेट को लेकर काफी प्यार देखा जा सकता है और यह लोगों के लिए यहां पर सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि जुनून है, वहीं क्रिकेट देश में सभी लोगों को जोड़कर रखने का काम करता है।

मौजूदा हालात को मद्देनजर रखते हुए हक ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अफगानिस्तान में खेलों का भविष्य अंधकार में जाता हुआ दिख रहा है। जिसमें टीम के खिलाड़ियों की आंखों, उनकी आवाज और उनके संदेश के जरिए इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है। तालिबान ने कहा है कि वह किसी भी खिलाड़ी को परेशान नहीं करेंगे, लेकिन कोई नहीं जानता। यदि आपको सकारात्मक खबरें मिलती हैं, आप लोगों को एक साथ खुश देखते हैं, तो उसकी वजह केवल क्रिकेट है । यह अफगानिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है। यह अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक खेल से बढ़कर है।

इससे हम खेल पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं

कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने पहुंचे नवीन उल हक ने आगे कहा कि वापस देश लौटने के बाद वह क्रिकेट पर पूरी तरह से शायद ध्यान नहीं लगा पायेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए आप क्रिकेट पर फोकस करने के लिए देश के हालात को को भूल जाएं, लेकिन यह आपके दिमाग में अचानक से फिर आता है। मैं नहीं कह सकता कि पूरी तरह से अपने क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित कर पाऊंगा क्योंकि आप अपने देश को इस तरह की स्थिति में देखते हैं, तो कुछ नहीं कह पाते।

बता दें कि अफगानिस्तान को श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी है और इसको लेकर ACB ने पहले ही साफ कर दिया है की सीरीज को लेकर किसी तरह कोई संदेह नहीं है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को श्रीलंका में आयोजित कराने की जगह पाकिस्तान में कराने का विकल्प जरूर रखा था।

close whatsapp