सैम बिलिंग्स की शानदार पारी से ओवल इनविसिबल्स ने द हंड्रेड में की जीत के साथ शुरुआत

सैम बिलिंग्स के अलावा इस मैच सुनील नारायण ने 20 गेेंदों में सिर्फ 22 रन देते हुए 1 विकेट भी हासिल किया।

Advertisement

Sam Billings of Oval Invincibles. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

द हंड्रेड 2021 के पुरुष प्रतियोगिता का पहला मैच ओवल इनविसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला गया। इस मैच में लगातार रोमांच देखने को मिला जिसके बाद अंत में सैम बिलिंग्स की कप्तानी में खेल रहे ओवल इनविसिबल्स ने 9 रनों से जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है।

Advertisement
Advertisement

सैम बिलिंग्स ने खेली कप्तानी पारी

पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ओवल इनविसिबल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। सैम करन और सुनील नारायण के विकेट टीम ने जल्द ही गंवा दिए। 23 गेंदों तक ओवल की टीम ने सिर्फ 32 रन ही बना सकी थी और उसके 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे।

कोलिन इनग्राम ने जरूप 17 रनों की पारी खेली लेकिन नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लौरी इवांस 2 गेंद खेलने के बाद शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान सैम बिलिंग्स 30 गेंदों 49 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे, इस पारी की बदौलत ओवल इनविसिबल्स की टीम ने 100 गेंदों में 145 का स्कोर बना दिया।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स पर सुनील नारायण ने बनाया दबाव

किसी भी टीम के लिए 100 गेंदों में 146 रनों का पीछा करना मौजूदा समय में कोई मुश्किल काम नहीं है। हालांकि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और इस कारण टीम 50 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को आखिर की 44 गेंदों में 76 रनों की दरकार थी लेकिन उस समय तक आधी चीम के पवेलियन लौट जाने से हार लगभग तय हो चुकी थी।

इसके बाद कार्लोस ब्रेथवेट और केलविन हेरिसन ने जरूर 53 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उनकी यह पारी नाकाम साबित हुई और टीम को मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ओवल इनविसिबल्क की तरफ से इस मैच में सुनील नारायण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ना सिर्फ जोस बटलर का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया बल्कि 20 गेंदों में सिर्फ 22 रन ही दिए। वहीं इसके अलावा सैम करन और नाथन स्वॉटर ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए ओवल इनविसिबल्स की जीत पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement