द हंड्रेड 2022: सैम कुक की गेंदबाजी के सामने चित हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बल्लेबाज, ट्रेंट रॉकेट्स को मिली रोमांचक जीत

सैम कुक ने फाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंदों में 18 रन देकर 4 विकेट झटके।

Advertisement

Trent Rockets (source-twitter)

4 सितंबर को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए द हंड्रेड पुरुष टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने मेनचेस्टर ऑरिजिनल्स को 2 विकेट से शिकस्त दी। पहली पारी के खत्म होने के बाद ऐसा लगा कि ट्रेंट इस मुकाबले को आराम से जीत जाएगी, लेकिन मेनचेस्टर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले को अंतिम पांच गेंदों के सेट तक ले गए।

Advertisement
Advertisement

मुकाबले की बात करें तो मेनचेस्टर ऑरिजिनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 9 विकेट खोकर 120 रन बनाए। टीम की ओर से एश्टन टर्नर ने 26 रन और टॉम लैमॉनबी ने 21 रन बनाए। ट्रेंट की ओर से सैम कुक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंदों में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा समित पटेल ने 15 गेंदों में 23 रन देकर 3 विकेट झटके।

ट्रेंट कप्तान लुईस ग्रेगोरी ने जड़े विजयी रन

121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम के घातक ओपनर एलेक्स हेल्स मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। मलान और टॉम कोहलर-कैडमोर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 29 रन की अहम साझेदारी की।

इस मुकाबले में मलान ने 19 और टॉम कोहलर-कैडमोर ने 18 रन बनाए। कॉलिन मुनरो ने बीच में आकर 7 गेंदों में 16 रन की आक्रामक पारी खेली। ट्रेंट को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों में 11 रन की दरकार थी और उनके 2 विकेट शेष थे। मेनचेस्टर की ओर से गेंदबाजी करने आए रिचर्ड ग्लीसन।

ट्रेंट के कप्तान लुईस ग्रेगोरी ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, दूसरी पर चौका और तीसरी में 1 रन लेकर मुकाबले को खत्म किया। लुईस ग्रेगोरी ने इस मुकाबले में 6 गेंदों में 1 छक्का और 1 चौके की मदद से 17* रन बनाए। बता दें, ट्रेंट रॉकेट्स ने पहली बार पुरुष टूर्नामेंट में यह कप अपने नाम किया है। मेनचेस्टर की ओर से पॉल वॉल्टर, जोश लिटिल, टॉम हार्टले और मैथ्यू पार्किन्सन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

सैम कुक को उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया। बता दें, इस पूरे टूर्नामेंट में कुक ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। अंक तालिका में ट्रेंट रॉकेट्स शीर्ष पर थी और उन्होंने फाइनल मुकाबले को भी जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।

Advertisement