The Hundred women 2023: Fi Morris का बड़ा कारनामा, अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड

मॉरिस के शानदार गेंदबाजी के आगे बर्मिंघम की टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी।

Advertisement

Fi Morris (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड में खेले जा रहे ‘द हण्ड्रेड’ टूर्नामेंट में Fi Morris ने बड़ा कारनामा किया है। दरअसल पहली बार किसी गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर फरिथा मॉरिस ने द हंड्रेड विमेन के इतिहास में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने यह उपलब्धि 7 अगस्त को खेले गए मैनचेस्टर में मैनचेस्टर ऑरिजनल्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच मैच के दौरान हासिल की। 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2.62 की इकॉनमी रेट से 16 गेंदों में मात्र 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अपने बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल से उन्होंने 2021 में मारिजैन कप्प के 9 रन देकर 4 विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

मुझे पता था कि मुझे पांच विकेट मिलेंगे- फरिथा मॉरिस 

इतना ही नहीं मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं। मुकाबले के बाद बात करते हुए Fi Morris ने कहा कि, मुझे पता था कि मुझे पांच विकेट मिलेंगे, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि यह किसी भी प्रतियोगिता में बेस्ट होगा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह शायद क्रिकेट में मेरा अब तक का सबसे अच्छा दिन है।

पिछले साल के हंड्रेड में ज्यादा नहीं खेल पाई, अब मैं इसे लेकर पूरी तरह उत्साहित हूं। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल पिच से मुझे थोड़ी मदद मिली। सोफी (एक्लेस्टोन), वेलो (अमांडा-जेड वेलिंगटन) और महिका (गौर) ने इतनी अच्छी गेंदबाजी की कि मेरे लिए काम आसान हो गया।

फरिथा मॉरिस ने कहा कि, मुझे बस इतना करना था सीधी गेंदबाजी करें और मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं इसे ठीक से कर पाऊंगी। बता दें मॉरिस के शानदार गेंदबाजी के आगे बर्मिंघम की टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी। उन्होंने मैनचेस्टर ऑरिजनल्स के सामने जीत के लिए 88 रन का लक्ष्य रखा। जिसके बाद मैनचेस्टर ने ये लक्ष्य 5 विकेट के नुकसान पर 99वें गेंद पर हासिल कर लिया।

यहां पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैंने सोच लिया था कि मैं एक भी मैच….

Advertisement