The Hundred Women 2023: द हंड्रेड के आगामी सीजन में लंदर स्पिरिट की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी ऋचा घोष 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष द हंड्रेड 2023 में खेलती हुई नजर आएंगी। 

Advertisement

Richa Ghosh (Photo Source: Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष तीसरी ऐसी महिला क्रिकेट क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने महिला द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में काॅन्ट्रैक्ट हासिल किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि वह द हंड्रेड के आगामी सीजन में लंदर स्पिरिट की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी। बता दें कि घोष ने इस टीम में जाॅर्जिया रेडमायर को रिप्लेस किया है। तो वहीं ऋचा के अलावा पहले से ही स्मृति मंधाना को साउदर्न ब्रेव और हरमनप्रीत कौर को ट्रेंट राॅकेट्स ने रिटेन किया हुआ है।

जैसा कि मालूम है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पुरूष खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन महिला क्रिकेटरों के मामले में ऐसा नहीं हैं। भारतीय महिला क्रिकेटर महिला बिग बैश लीग के अलावा अब इंग्लैंड के दं हंड्रेड टूर्नामेंट में भी खेलती हुई नजर आएंगी। तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के पास इंटरनेशनल लेवल पर दं हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलना अपने स्किल को और निखारने का एक शानदार मौका होगा।

घोष को मिलेगा 13 लाख का भुगतान

बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदर स्पिरिट का हिस्सा बनने के लिए ऋचा घोष को 12500 यूरो (लगभग 13 लाख रूपए) का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, महिला आईपीएल के पहले सीजन में घोष को आरसीबी ने 1.9 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

साथ ही बता दें कि महिला द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी सीजन में लंदर स्पिरिट टीम की कमान हीतर नाइट के हाथों में होगी, जिन्होंने जारी महिला एशेज सीरीज 2023 में टी-20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज में भी जीत के साथ शुरूआत की है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि अपने पहले द हंड्रेड टूर्नामेंट में ऋचा घोष किस तरह का प्रदर्शन करने वाली हैं?

Advertisement