विराट कोहली में अभी भी रनों की भूख है, बस फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा: शोएब अख्तर - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली में अभी भी रनों की भूख है, बस फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा: शोएब अख्तर

मैं भारतीय लोगों से बस यह कहना चाहूंगा कि आप सब उन पर भरोसा रखें: शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar And Virat (Image Credit- Getty Images)
Shoaib Akhtar And Virat (Image Credit- Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली भले ही इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन उनके साथ गलत व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। बता दें, विराट कोहली पिछले कुछ समय से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। तमाम फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि विराट कोहली को थोड़े दिनों के लिए क्रिकेट से आराम ले लेना चाहिए।

उनका मानना है कि अगर विराट कोहली क्रिकेट से आराम लेते हैं तो वो अपने भविष्य के बारे में काफी चीज़ें सोच सकते हैं साथ ही उनका यह भी मानना है कि इससे वो अपने पुराने फॉर्म में वापस आ सकते हैं।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘विराट कोहली को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए और लोग जो भी बोल रहे हैं उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। जब मैं विराट कोहली से मिला तब वो युवा थे। उनके अंदर रन बनाने की भूख भी थी और जोश भी। वो भूख अभी भी उनके अंदर है बस वो अपने फॉर्म में नहीं है। लेकिन कोई बात नहीं जल्द ही वो अपनी पुरानी लय में लौटेंगे।’

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि, ‘मैं भारतीय लोगों से बस यह कहना चाहूंगा कि आप सब उन पर भरोसा करें और शांत रहे। दिग्गज बल्लेबाज के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।’

विराट कोहली को नकारात्मक बातों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने विराट कोहली के लिए आगे कहा कि, ‘जितनी भी नकारात्मक बातें विराट कोहली के लिए बोली गई है उन्हें कोहली को अपने अंदर ताला लगा लेना चाहिए। बस उन्हें अपने खेल के प्रति ध्यान देना चाहिए। एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं उनका पूरा साथ देता हूं।’

हम सब विराट कोहली की काबिलियत को जानते हैं। उन्होंने भारत के लिए कई मुकाबलों में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं और टीम को जीत दिलाई है। IPL में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है। मुझे पूरा भरोसा है कि कोहली अपने करियर का अंत शानदार अंदाज में करेंगे।

close whatsapp