युवराज सिंह के 41वें जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को दी बधाई

एक समय ऐसा भी था जब युवराज सिंह को कैंसर हो गया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट को सबसे पहले रखा और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 2011 का वर्ल्ड कप अपने नाम करवाया।

Advertisement

Yuvraj Singh – 2011 WC against West Indies. (Photo by PRAKASH SINGH/AFP via Getty Images)

आज यानी 12 दिसंबर को भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें, ICC टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement
Advertisement

युवराज सिंह कई लोगों के आदर्श हैं। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें कैंसर हो गया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट को सबसे पहले रखा और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 2011 का वर्ल्ड कप अपने नाम करवाया। सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी युवराज सिंह ने कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया और भारतीय लीजेंड्स की ओर से ट्रॉफी जीती। वो कमाल के खिलाड़ी है। आज दुनियाभर के तमाम लोग और क्रिकेट जगत के तमाम खिलाड़ी युवराज सिंह को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

युवराज सिंह को उनके बर्थडे पर तमाम लोगों ने दी बधाई

भले ही युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। आबू धाबी टी-10 लीग 2019 में उन्होंने मराठा अरेबियंस की ओर से खेला था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस साल की शुरुआत में वो आबू धाबी टी-10 लीग 2022 में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स में मेंटर के रूप में शामिल हुए और उन्होंने अपनी टीम को काफी बेहतरीन टिप्स दिए। हालांकि उन्हें डेक्कन ग्लेडिएटर्स के हाथों मात खानी पड़ी।

युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने पंजाब किंग्स, पुणे वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए कई मुकाबले खेले हैं और इन सभी फ्रेंचाइजी टीमों को कई मैचों में जीत दिलाई है। अभी तक तो उन्होंने IPL में कोचिंग पद अपने नाम नहीं किया है लेकिन बहुत ही जल्द वो किसी ना किसी टीम की कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे।

Advertisement