आकाश चोपड़ा GT vs DC

“ये मैच शुरू होते ही खत्म हो गया”- GT vs DC मैच को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से मात दी।

Delhi Capitals (Photo Source: BCCI/IPL)
Delhi Capitals (Photo Source: BCCI/IPL)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला शुरू होते ही खत्म हो गया। कैपिटल्स ने बुधवार, 17 अप्रैल को टॉस जीतकर टाइटन्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें 89 रन पर समेट दिया। मेहमान टीम ने छह विकेट और 67 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर किया और पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस से आगे निकल गए।

GT vs DC मैच शुरू होते ही खत्म हो गया- आकाश चोपड़ा

इसी बीच अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, चोपड़ा कहा कि गुजरात टाइटन्स को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के लगभग सभी गेंदबाज विकेट लेने वालों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि, “मैच शुरू होते ही खत्म हो गए। दिल्ली ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।

एक के बाद एक विकेट गिरते गए। जो भी बल्लेबाजी करने आया, वह आउट हो गया और जो गेंदबाजी करने आया, उसने विकेट लिए, चाहे वह ईशांत शर्मा हों, मुकेश कुमार हों या खलील अहमद। एकमात्र गेंदबाज जिसे विकेट नहीं मिला, वह कुलदीप यादव थे।”

गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने रन बनाने की कोशिश की। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि साई सुदर्शन ने एक गैर-मौजूद सिंगल लेने की कोशिश में अपना विकेट फेंक दिया। उन्होंने कहा कि, “पारी 89 रन पर सिमट गई। आपने बहुत कम रन बनाए और किसी का बल्ला नहीं चला। राशिद खान ने कुछ रन बनाए। साई सुदर्शन आत्मघाती मिशन पर थे। कफन बांधकर दौड़े और रन आउट हो गए और टीम ऑल आउट हो गई।”

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम मात्र 89 के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। गुजरात की तरफ से राशिद खान (24 गेंद, 31 रन) ने सबसे अधिक रन बनाए। 90 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल किया। कप्तान ऋषभ पंत को उनकी बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

close whatsapp