द ओवल और लॉर्ड्स को मिली ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और 2025 के फाइनल की मेजबानी

टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल लंदन के ओवल में खेला जाएगा।

Advertisement

Lord’s cricket stadium. (Photo Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज इस बात की पुष्टि कर दी है कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का 2023 फाइनल लंदन के द ओवल में खेला जाएगा और 2025 संस्करण लॉर्ड्स में होगा। ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने कहा कि उन्हें अगले दो सत्रों के लिए दो शानदार स्टेडियम की पुष्टि करते हुए काफी खुशी हो रही है।

Advertisement
Advertisement

ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने कहा कि, ‘हमें यह बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साल का फाइनल द ओवल में खेला जाएगा जबकि इस टूर्नामेंट का 2025 सत्र लॉर्ड्स में आयोजित होगा।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘पिछले साल साउथहैंपटन में खेले गए न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच फाइनल मुकाबले का तमाम लोगों ने लुफ्त उठाया था। हमें पूरा भरोसा है कि अगले साल के WTC फाइनल में जो द ओवल में खेला जाना है उसमें भी तमाम लोगों को काफी मजा आएगा। ICC की ओर से मैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड, सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और मेरिलबोन क्रिकेट क्लब को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।’

यह सम्मान की बात है कि द ओवल को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है: स्टीव एलवर्थी

सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के CEO स्टीव एलवर्थी ने कहा कि, ‘यह सम्मान की बात है कि द ओवल को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है। दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के पास यहां दक्षिण लंदन में खेलना शानदार मौका होगा। हम वादा करते हैं कि अगले साल द ओवल में सभी दर्शकों को शानदार खेल देखने को मिलेगा।’

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के मुख्य कार्यकारी और सचिव गाई लैवेंडर ने कहा, ‘हमें खुशी है कि लॉर्ड्स 2025 में ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की मेजबानी करेगा। यह शानदार खबर है कि ICC ने लंदन में अगले दो फाइनल की मेजबानी करने का विकल्प चुना है।’

2023 और 2025 के ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख की पुष्टि अभी नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इसकी पुष्टि भी हो जाएगी। जुलाई में बर्मिंघम में ICC की वार्षिक बैठक के दौरान इंग्लैंड को अगले दो WTC फाइनल्स के लिए मेजबान के रूप में चुना गया है।

Advertisement