चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन कैसा रहने वाला है मौसम? - क्रिकट्रैकर हिंदी

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन कैसा रहने वाला है मौसम?

मैच के शुरुआती घंटों के दौरान छाए रहेंगे बादल।

The Oval (Image Credit-Getty Images)
The Oval (Image Credit-Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है क्योंकि दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच अपने नाम किया है। वहीं, आज से सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसमें दोनों टीमों का पूरा ध्यान सिर्फ जीत पर होगा। इस बीच केनिंग्टन ओवल के मैदान पर होने वाले इस मैच में एक फिर मौसम पर सभी की नजरें होंगी। आपको बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था।

टेस्ट मैच के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम?

इंग्लैंड में खेली जा रही इस सीरीज में बारिश ने कई बार बाधा डाली है, जिसके कारण मैच का मजा खराब हुआ है। लेकिन पिछले मैच में सिर्फ बादल ही छाए हुए थे जिसके चलते मैच में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई थी। दूसरी ओर, आज से शुरू हो रहा सीरीज का चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है इसलिए इस मैच में मौसम का मेहरबान होना भी जरूरी है।

*मैच के शुरुआती घंटों के दौरान छाए रहेंगे बादल।
*टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश का है बेहद कम अनुमान।
*लंच के समय तक शुरू हो जाएगा धूप-छांव का खेल।
*वहीं मैच के आगे के दिनों में बारिश के आसार हैं।

चौथे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित एकादश

इस मैच के लिए दोनों टीमों में बदलाव के आसार हैं। जहां इंग्लैंड टीम में फिट खिलाड़ियों की वापसी होगी, तो वहीं टीम इंडिया तीसरे मैच में मिली हार के बाद नए खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।

भारत की संभावित एकादश

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की संभावित एकादश

रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन।

close whatsapp