टीम इंडिया में शामिल होना है तो खिलाड़ियों को आईपीएल में करना होगा अच्छा प्रदर्शन- वसीम जाफर

वसीम जाफर ने कहा कि, पृथ्वी शॉ जल्द मजबूती से वापसी करेंगे।

Advertisement

wasim jaffer (pic source-twitter)

आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया है। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने यह भविष्यवाणी कि है कि वे जल्द टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनके लिए आईपीएल 2023 बेहतरीन साबित नहीं हुआ है। हालांकि इन खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जरूर बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन आईपीएल में अब तक इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अच्छे फॉर्म में जल्द वापसी कर सकते हैं।

पृथ्वी शॉ को लेकर वसीम जाफर ने दिया हैरान करने वाला बयान

बता दें एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, पृथ्वी ने अच्छा प्रदर्शन किया है बस यही एकमात्र ऐसा सीजन हैं जहां वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं लेकिन वह वार्नर के साथ शानदार स्कोरर रहे हैं। हमने देखा है कि इस सीजन में बड़े खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि वह और मजबूती से वापसी करेंगे।

इसके साथ ही वसीम जाफर ने सरफराज खान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, सरफराज के लिए तीन डोमेस्टिक सीजन बेहतरीन रहे हैं। लगभग तीन सीजन में एक हजार रन बनाना अविश्वसनीय है लेकिन उन्होंने आईपीएल में ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है। अगर टीम इंडिया में शामिल होना है तो आईपीएल में डोमेस्टिक परफॉरमेंस को जारी रखना होगा। लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने ऐसा प्रदर्शन आईपीएल में नहीं किया है।

Advertisement