क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे नियम जिनके बारे में अभी तक किसी को नहीं पता है - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे नियम जिनके बारे में अभी तक किसी को नहीं पता है

3. बिना खेले पारी घोषित करना

Hansie Cronje won 99 matches out of 138, a percentage of 73% wins. (Photo Source: Laurence Griffiths / AllSport UK Ltd)
Hansie Cronje won 99 matches out of 138, a percentage of 73% wins. (Photo Source: Laurence Griffiths / AllSport UK Ltd)

एक ऐसा भी नियम है जिसमें नियम संख्या 14 को लागू किया जा सकता है. इस नियम के अनुसार बल्लेबाजी करने वाला कप्तान अपनी पूरी पारी को बिना खेले ही घोषित कर सकता है और ऐसा सिर्फ एक बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हुआ है. दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच में 2000 एक टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें पहले दिन का खेल खत्म होने पर अफ्रीका टीम का स्कोर 155 रन 6 विकेट के नुकसान पर था. अफ्रीका टीम इस 3 मैच की सीरीज को पहले ही 2-0 से जीत चुकी थी. बारिश के कारण तीसरे टेस्ट मैच को ड्रा किये जाने का निर्णय लिया जा रहा था लेकिन अफ्रीका के टीम के कप्तान हेंसी क्रोंजे के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था और उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन से बात करके अपनी पहली पारी को 248 रनों पर पहुँचने के बाद घोषित कर दिया था. जिसमें दोनों कप्तानों के बीच में एक सहमती बनी थी कि जिसमें अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी और इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी बिना खेले ही घोषित कर देगी जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को अपनी दूसरी पारी में सीधे 249 को रनों को बनाना होगा और ऐसे मैच का परिणाम भी निकल सकता था जिसे इंग्लैंड की टीम ने तुरंत स्वीकार कर लिया और उसके बाद उन्होंने इस टेस्ट मैच को 2 विकेट से जीत भी लिया था.

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp