क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे नियम जिनके बारे में अभी तक किसी को नहीं पता है - 5 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे नियम जिनके बारे में अभी तक किसी को नहीं पता है

4. गेंद बिना फेंके नॉन स्ट्राइक एंड से आगे बढ़ना

इस तरह से आउट होना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है लेकिन क्रिकेट में नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज़ बिना गेंद फेंके भी आउट हो सकता है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि कोई गेंदबाज गेंद डालने के लिए आगे बढ़ता है और उसी समय नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज़ रन के लेने के क्रीज़ छोड़कर आगे बढ़ जाता है लेकिन गेंदबाज अपना एक्शन करने के बाद गेंद को फेखने की जगह पर उसे नॉन स्ट्राइक एंड के विकेट को उखाड़ देता है तो बल्लेबाज़ को आउट दिया जायेगा लेकिन गेंद को डेड भी नहीं समझा जायेगा. इस नियम के तहत सबसे पहला विकेट लेना वाले भारत के वीनू मांकड़ थे जिन्होंने 1947 में बिली ब्राउन को आउट किया था. इसके बाद कपिल देव में 90 के दशक में पिटर कर्स्टन को काफी बार चेतावनी देने के बाद उन्हें आउट कर दिया.

Previous
Page 4 / 5
Next

close whatsapp