लगातार अच्छा प्रदर्शन ना करने की वजह से हम प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गए: अनिल कुंबले

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 में उनको जीत मिली है।

Advertisement

Anil Kumble. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) के हेड कोच अनिल कुंबले का मानना है कि टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। जिसकी वजह से वो प्लेआफ में अपनी जगह नहीं बना पाई है। उन्होंने टीम को संदेश दिया है कि इस बात को आने वाले संस्करणों में याद रखें और अपने खेल को बेहतर बनाएं।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है जिसमें अनिल कुंबले बात करते हुए नजर आ रहे हैं कि कैसे एक नई टीम को समझने में समय लगता है। साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बताया कि कुछ ऐसे भी मुकाबले थे जो हम जीत सकते थे लेकिन किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि, सभी नई टीमों को अपने खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए और उनको क्या रोल देना है इसको समझने में समय लगता है। हमारी टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया जिसकी वजह से हम प्लेआफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। हमे आने वाले संस्करणों में इस बात को ध्यान में रखना होगा। हालांकि टीम में खराब प्रदर्शन के साथ कुछ सकारात्मक चीजें भी हुई है।

बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 में उनको जीत मिली है। उनका आखिरी लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

SRH के खिलाफ हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे: अनिल कुंबले

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला होने से पहले अनिल कुंबले ने कहा कि, हम हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह हमारे लिए काफी जरूरी मुकाबला है और हम इसको जीतकर ही रहेंगे। हम अपने आखिरी मुकाबले में 2 अंक लेने की पूरी कोशिश करेंगे।

पंजाब और हैदराबाद के बीच का मुकाबला आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला है। बता दें इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेआफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं।

Advertisement