IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन को अश्विन ने दिखा दिए दिन में तारे, स्पिनर ने किए कुछ ऐसे इशारे

इस वक्त टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं मार्नस लाबुशेन।

Advertisement

Ravichandran Ashwin and Marnus Labuschagne (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज गुरूवार, 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसाल किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मैच में भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई है। इंडियन पेस बैटरी ने ऑस्ट्रेलिया के पारी के पहले तीन ओवरों में ही दो झटके दे दिए हैं। पहले मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को 1 रन पर पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया तो उसके बाद अनुभवी मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर के 1 रन पर स्टंप उखाड़ दिए।

मार्नस लाबुशेन और रवि अश्विन में हुई तकरार

बता दें कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले जिन दो खिलाड़ियों के बारे में बहुत चर्चा हो रही थी वे कोई और नहीं बल्कि भारत की तरफ से रवि अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन थे। तो वहीं जब सीरीज का पहला मैच खेला गया तो दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली है।

बता दें कि मैच में जब ऑस्ट्रेलिया के पारी के 23वें ओवर में जब रवि अश्विन गेंदबाजी करने आए तो अश्विन की एक गेंद ने काफी टर्न लिया, जिसको मार्नस लाबुशेन खेलने गए, पर वो गेंद उनसे मिस हो गई। मानों ऐसा हुआ कि अश्विन की गेंद को लाबुशेन समझ ही ना पाए हों। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच इशारों-इशारों में बातचीत हुई।

देंखे वीडियो

नागपुर टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

नागपुर टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।

Advertisement