अहमदाबाद टेस्ट को लेकर बेहद घबरा गए थे राहुल द्रविड़, कीवी टीम ने बढ़ा दी थी हेड कोच की चिंता - क्रिकट्रैकर हिंदी

अहमदाबाद टेस्ट को लेकर बेहद घबरा गए थे राहुल द्रविड़, कीवी टीम ने बढ़ा दी थी हेड कोच की चिंता

राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन बल्लेबाजी ने हमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच परिणाम पर निर्भर रहने के लिए मजबूर कर दिया।

Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा लेकिन इस मैच के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी परेशान दिखे,  इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया। दरअसल अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने के बाद राहुल द्रविड़ ने बताया कि मैच के दौरान उनका पूरा ध्यान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर था।

हालांकि इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका की टीम को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। बता दें न्यूजीलैंड को जीत आखिरी गेंद पर मिली। वहीं इस मुकाबले ने इन दोनों टीमों के अलावा टीम इंडिया की भी चिंता बढ़ा रखी थी।

हमारा पूरा ध्यान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच पर था- राहुल द्रविड़

दरअसल भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अहमदाबाद टेस्ट के बाद कहा कि, हम जानते थे कि WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए हमें इस सीरीज में तीन मैच जीतने होंगे। पहले दिन हमने अहमदाबाद में विकेट देखा, हम जानते थे कि टॉस जीतना महत्वपूर्ण होगा। फिर जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दो दिनों में बल्लेबाजी की, उसने हमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच परिणाम पर निर्भर रहने के लिए मजबूर कर दिया।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि, हम न्यूजीलैंड के आक्रमण को देखकर तनाव में थे। वह ड्रॉ के बारे में सोचने के बजाय जीत की ओर बढ़ रहे थे। हम आपस में इस पर चर्चा भी कर रहे थे। लेकिन हमें इसके साथ शांति भी बनानी थी क्योंकि न्यूजीलैंड ड्रॉ खेलने के बजाय निश्चित रूप से जीत के लिए ही सोच रहा था। हमने लंच के दौरान अंतिम 5-6 ओवर देखे और यह वास्तव में बहुत रोमांचक मैच था।

बता दें क्राइस्टचर्च टेस्ट के आखिरी दिन आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने आखिरी गेंद पर टीम को शानदार जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की जीत और श्रीलंका की हार के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही टीम इंडिया और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने राहत की सांस ली। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को WTC का फाइनल खेला जाएगा।

close whatsapp