तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में मात देना हमारा पहला लक्ष्य: रीजा हेंड्रिक्स

रीज़ा हेंड्रिक्स ने अभी तक इस टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 33 गेंदों में 57 और दूसरे मुकाबले में 32 गेंदों में 53 रन बनाए हैं।

Advertisement

Reeza Hendricks. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स ने कहा है कि उनकी टीम काफी मजबूत है और साथ ही टीम ने उनको मौका दिया इसके लिए वह काफी खुश हैं और सभी लोगों को धन्यवाद करना चाहते हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 41 रनों से जीता था और दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 58 रनों से अपने नाम किया। तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई यानी आज साउथहैंपटन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगी।

हेंड्रिक्स ने अभी तक इस टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 33 गेंदों में 57 और दूसरे मुकाबले में 32 गेंदों में 53 रन बनाए हैं। वो अपना यही शानदार फॉर्म तीसरे टी-20 मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी निगाहें आगामी ICC वर्ल्ड कप टी-20 पर भी है।

इंडिया टुडे के मुताबिक हेंड्रिक्स ने कहा कि, ‘अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देना काफी अच्छा लगता है। इस समय टीम के अंदर ही काफी प्रतिस्पर्धा है जो कि काफी अच्छी बात है। मैं काफी खुश हूं कि मुझे मौका मिला और मैंने टीम के लिए दो मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

आगे कुछ भी हो इसके बारे में मैं नहीं जानता लेकिन मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहूंगा। उसके बाद जो भी हो वो सब चयनकर्ताओं के ऊपर है। जैसा टीम, कोच या बाकी लोग मुझसे कहेंगे मैं वैसा ही प्रदर्शन करूंगा।

फाइनल मुकाबले के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं: रीज़ा हेंड्रिक्स

पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर ट्रिस्टन स्टब्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 72 रन बनाए थे। टीम एक समय काफी खराब स्थिति में थी लेकिन उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी से इंग्लैंड टीम को यह बता दिया कि भले ही वो यह मुकाबला हार जाएंगे लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में कड़ी टक्कर देंगे। हेंड्रिक्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘पहले मुकाबले में हमारा प्रदर्शन काफी खराब रहा था लेकिन दूसरे में हमने जबरदस्त वापसी की और 1-1 की बराबरी की। आने वाला मुकाबला हम सबके लिए काफी बड़ा होने वाला है। हमें अपने ऊपर पूरा भरोसा है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करने को पूरी तरह से तैयार हैं।

इंग्लैंड टीम भी काफी मजबूत है और वह भी यह मुकाबला जीतना चाहेंगे। इंग्लैंड में सीरीज जीतना सच में काफी बड़ी बात है और उम्मीद है कि हम यह सीरीज अपने नाम करेंगे।

Advertisement