क्यों अजहरुद्दीन ने कहा, कपिल देव से हार्दिक की तुलना ठीक नहीं!
अद्यतन - जनवरी 30, 2018 6:36 अपराह्न
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंगलवार को युवा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की तुलान महान खिलाड़ी कपिल देव से की जाने पर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। और कहा है कि दूसरा कपिल पैदा नहीं हो सकता।
पूर्व कप्तान से जब दोनों हरफनमौला खिलाड़ियों की तुलना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा करना सही नहीं है। यह अच्छी बात नहीं है क्योंकि दूसरा कपिल देव पैदा ही नहीं हो सकता। दूसरा कपिल देव लाना बेहद मुश्किल है क्योंकि जो मेहनत उन्होंने उस दौरान की है, वह अतुलनीय है। वह एक दिन में 20-25 ओवर डालते थे। कई लोग अब ऐसा नहीं कर सकते।’
गौरतलब है कि हाल कि दिनों में पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी कारण उनकी तुलना कपिल से की जाने लगी है। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या के रन आउट होने पर खुद कपिल देव भी नाराज थे और उन्होंने कहा था कि यदि हार्दिक मैदान पर ऐसी गलती करते है तो कृप्या मेरी तुलना उनसे ना करे। आपको बता दें कि कपिल देव अपने पूरे क्रिकेटिंग में कभी रनआउट नहीं हुए।
देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार अजहर ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि हम आखिरी मैच जीतने में सफल रहे। हम उस विकेट पर नंबर-1 टीम की तरह खेले। हमने अपना सम्मान बचाया। भारत ने गेंदबाजी भी अच्छी की और बल्लेबाजी भी।’ उन्होंने हकीकत में दक्षिण अफ्रीका को दबाव में रखा। यह दुर्भाग्य रहा कि हम सीरीज नहीं जीत सके।’ अजहर ने कप्तान के तौर पर कोहली का बचाव किया। उन्होंने कहा, ”विराट ने अच्छा काम किया। उनका रिकॉर्ड अच्छा है।’