बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चिंता, कैमरन ग्रीन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं
9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है।
अद्यतन - जनवरी 29, 2023 4:02 अपराह्न

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। यह दोनों टीमें पहले एक-दूसरे के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो शानदार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का इस सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट होना काफी मुश्किल लग रहा है। अगर वो टेस्ट सीरीज में खेलते भी हैं तो उनका गेंदबाजी करना नामुमकिन है। भले ही यह महत्वपूर्ण सीरीज है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ग्रीन को लेकर ज्यादा जोखिम नहीं उठाएगी। टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद है और सबसे अच्छी बात यह है कि वो सभी पूरी तरह से फिट भी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कैमरन ग्रीन को लेकर दिया बड़ा बयान
क्रिकबज के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘इस समय कैमरन ग्रीन के लिए सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाज़ी है।’
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है और जब तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते तब तक हम लोग भी जोखिम नहीं उठाएंगे।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आगे कहा कि, ‘ग्रीन के लिए इस समय सबसे बड़ा चिंता का विषय उनका गेंदबाजी एक्शन है। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी गेंदबाजी उंगली में चोट लग गई थी और तबसे उनको गेंद फेंकने में काफी परेशानी हो रही है। मैनेजमेंट ने कहा है कि ग्रीन काफी जल्दी रिकवर कर रहे हैं लेकिन उनको पूरी तरह से ठीक होने में अभी भी समय लगेगा।’
ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘कैमरन ग्रीन की जगह हम पहले टेस्ट में पीटर हैंड्सकॉम्ब को प्लेइंग XI में शामिल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हमारे पास बाएं हाथ के काफी बल्लेबाज हैं और पीटर इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर