IND vs PAK मैच को लेकर सौरव गांगुली ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- दोनों देशों के बीच खेले गए मुकाबले अक्सर…..

सौरव गांगुली ने कहा कि,भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर हाइप रहती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में टीमों के बीच हाई क्वालिटी मैच नहीं हुई हैं।

Advertisement

India vs Pakistan And Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)

World Cup 2023 का मुकाबला इस साल भारत में खेला जाएगा। बता दें इसे लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लगी हुई है। बता दें इस मुकाबले की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जो 19 नवंबर तक चलेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

वहीं इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि, भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से कहीं ज्यादा रोमांचक मुकाबला भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उनका कहना है कि, पाकिस्तान फ्लैट पिच पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बहुत ज्यादा हाइप रहती है- सौरव गांगुली

बता दें Star Sports पर बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बहुत ज्यादा हाइप रहती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में अगर देखें तो दोनों टीमों के बीच हाई क्वालिटी मैच नहीं हुई हैं। भारत अधिकतर मैच एकतरफा अंदाज में ही जीता है। UAE में हुए टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान ने भारत को पहली बार हराया था। मेरे मुताबिक, भारत ने साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा नहीं खेला था।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इसलिए मुझे लगता है वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि मुकाबला बराबरी का होता है और लोगों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिलती है। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम के बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, पाकिस्तान की ये टीम भी अच्छी है और मैच भी अच्छा होगा।

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि, पाकिस्तान फ्लैट विकेटों पर एक अच्छी टीम बन जाती है क्योंकि उनके बल्लेबाज उन परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं। उनके पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो परिस्थितियों का फायदा उठाते हैं।। जहां भी सीम या स्विंग है, दरअसल उनकी बल्लेबाजी की क्वालिटी भी काफी अच्छी रही है। हालांकि मैं नहीं कह सकता कि आगे क्या होगा, भारत हमेशा आगे रहा है। यह हमेशा एक बड़ा मैच होगा। परिस्थितियां भी उतनी ही महत्वपूर्ण होंगी।

यहां पढ़ें : रातों-रात आप एक बेहतरीन टीम नहीं बन सकते- शाई होप ने दिया वेस्टइंडीज के बाहर होने पर बड़ा बयान

Advertisement