IPL 2022 सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों का उत्साह देखकर काफी प्रभावित हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स IPL 2022 में अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

Advertisement

Ricky Ponting, head coach DC, IPL. (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत में एक हफ्ते से भी कम समय है और सभी टीमों के खिलाड़ी IPL से पहले पूरी उर्जा के साथ अभ्यास कर रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम भी मुंबई में प्रशिक्षण ले रही है, DC के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपनी टीम के साथ अभ्यास सत्र दौरान वह अपनी टीम के खिलाड़ियों को उत्साहित देखकर प्रभावित हुए।

Advertisement
Advertisement

फरवरी 2022 में आयोजित दो दिवसीय मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कुछ पुराने खिलाड़ियों के साथ-साथ नए चेहरों को भी अपने खेमें में शामिल किया, टीम की कमान बांए हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में रहेगी। DC के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने अभ्यास सत्र के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों में उत्साह देखकर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने बताया की टीम के खिलाड़ियों के साथ उनका पहला सत्र शानदार रहा है।

“टीम के चारो ओर ऊर्जावान खिचाव है”- रिकी पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग खिलाड़ियों से प्रभावित होकर कहा “हमें ध्यान दिया जाना चाहिए कि हमें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के लिए क्या करने की जरूरत है। दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ मेरा पहला सत्र शानदार रहा। टीम के चारों ओर एक ऊर्जावान खिंचाव है जिसके लिए हम हमेशा प्रयास करते रहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा “मैंने सभी से कहा कि वह अपने कमरों के दरवाजे खुले रखे जिससे सभी एक दूसरे को जान सकें। मैं भी उन सभी युवा खिलाड़ियों के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम का खाना खाने जा रहा हूं जिन्हें मैं नहीं जानता। जब आप कोच या सीनियर खिलाड़ी के रूप में युवा खिलाड़ियों के प्रति प्यार दिखाते हैं, उस दौरान आपको पता होता है कि यह आपको वापस मिलेगा।”

उन्होंने पंत को लेकर कहा “ऋषभ पंत टीम के कप्तान हैं और वह भी इस काम को करने जा रहे हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ियों के पास टीम के लिए अपनी भूमिकाएं और जिम्मेदारियां होंगी।”

IPL के 15वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है, पहले मुकाबले में गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले मुकाबले में पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस से 27 मार्च को भिड़ेगी।

Advertisement